Font Size
चण्डीगढ़, 6 मार्च। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 9 आईएएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सलाहकार अमित झा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
हरियाणा भवन, नई दिल्ली के मुख्य आवास आयुक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग(नामित) के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का मुख्य आवास आयुक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण को शहरी स्थानीय निकाय विभाग और खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन-1 विभाग के सचिव, स्टेट रेजिडेंट डाटाबेस अथोरिटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर, हरियाणा इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम लिमिटेड (हारट्रोन) के प्रबन्ध निदेशक और इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के महानिदेशक एवं सचिव विजयेन्द्रा कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग तथा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन-1 विभाग कासचिव और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का महानिदेशक एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण कुमार को विज्ञान एवंं प्रौद्योगिकी विभाग का महानिदेशक एवं सचिव लगाया गया है।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, शिकायत निवारण विभाग तथा सत्कार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव समीरपाल सरो को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के महानिदेशक एवं विशेष सचिव, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक एवं विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन व राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक शेखर विद्यार्थी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव लगाया गया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव संजीव वर्मा को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं विशेष सचिव, हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।
हरियाणा गृह-2 विभाग के विशेष सचिव और गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव राजीव रतन को गृह-2 विभाग का विशेष सचिव और गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।