नगर निगम गुरुग्राम के समाधान शिविर में पहुंचे 8 शिकायतकर्ता

Font Size

– प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार संबंधी एक शिकायत का मौके पर ही समाधान, शिकायतकर्ता ने की सरकारी पहल की सराहना

गुरुग्राम, 27 नवंबर। हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों पर 22 अक्टूबर से शुरू किए गए समाधान शिविर नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में लगातार जारी हैं। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में 8 शिकायतकर्ता पहुंचे, जिनमें से एक शिकायत का समाधान तुरंत ही कर दिया गया।

नगर निगम के सेक्टर-34 कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में सोहना रोड़ स्थित जेएमडी ग्लेरिया से एक शिकायतकर्ता पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी कमर्शियल प्रॉपर्टी जेएमडी ग्लेरिया में है, जिसका प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में कुछ त्रुटियां हैं। मौके पर टैक्स ब्रांच के अधिकारियों ने तुरंत ही उनकी शिकायत का समाधान करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार करने की कार्रवाई की। अपनी शिकायत का त्वरित समाधान होने से शिकायतकर्ता ने हरियाणा सरकार की समाधान शिविर आयोजन की इस पहल को सराहनीय बताया तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सहित निगम अधिकारियों का धन्यवाद किया।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चारों जोन में कार्य दिवस के दौरान प्रातः: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग स्वयं सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हैं, जबकि सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराने निगम कार्यालय में जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र की शिकायत संबंधित संयुक्त आयुक्त सुन रहे हैं। नगर निगम के सेक्टर-42 स्थित कार्यालय में जोन-3 क्षेत्र के लिए संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page