धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद: कुंडली-गाजियाबाद-पलवल( केजीपी) ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के चेयरमैन राघव चंद्रा जिला के गांव फैजुपुर के नजदीक पहुंचे । इस मौके पर उपायुक्त चंद्रशेखर, बल्लमगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता,परियोजना(ई पी ई)किशोर कन्याल, तकनीकि प्रबंधक अमन रोहिल्ला तथा एन एच-2 के परियोजना निदेशक मोहम्मद शैफी प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
श्री राघव चन्द्रा ने अपने इस दौरे के दौरान उक्त सभी अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों सहित फैज़पुर के नजदीक यमुना नदी पर इस एक्सप्रेस वे के लिए बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने यमुना नदी के पास जाकर भी उन के शुरुआती पिलर्स के निर्माण कार्य को देखा। श्री चंद्रा ने संबंधित तकनीकी अधिकारियों को पुल
के तेज गति से निर्माण सहित अन्य कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने इसी पुल से संबंधित कास्टिंग यार्ड का दौरा किया।
उन्होंने यहां पर बनाये जा रहे विशाल कास्टिंग ब्लॉक्स की तैयारी के बारे में भी गहनता से निरीक्षण किया । उक्त सभी प्रकार के निर्माण कार्यों की तीव्रता व तसल्लीबख्श चल रही प्रगति पर प्रसन्ता जताई और सभी संबंधित अधिकारियों को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिए।।इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र सिंह फागना,नायब तहसीलदार कन्हैया लाल, ग्राम पंचायत फैजुपुर सरपंच मंजू बाला भाटी,अरूआ के सरपंच सुभाषचंद्र, समाजसेवी मास्टर वृषभान भाटी, अमर सिंह मोठूका, नाहरसिंह,धर्मबीर सिंह व कैप्टन ओम प्रकाश भाटी सहित क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे