दो साल में सितम्बर माह में विदेशी मुद्रा आय में 23.5% की वृद्धि
नई दिल्ली : केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय पूरे देश में पर्यटन पर्व मना रहा है और ऐसे समय देश को पर्यटन के माध्यम से होने वाले विदेशी मुद्रा की आय में वृद्धि की खबर आना मंत्रालय के लिए उत्साहवर्धक साबित हो रहा है. आरबीआई के भुगतान के आकलन के आधार पर यह बताया गया है कि पर्यटन के जरिए सितंबर, 2017 में विदेशी मुद्रा आय 13,867 करोड़ रुपये हुई जबकि सितंबर, 2016 में विदेशी मुद्रा आय 11,642 करोड़ की आय हुई थी और सितंबर, 2015 में यह 10,415 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर, 2016 की तुलना में सितंबर, 2017 में विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि दर 19.1% दर्ज की गई। सितंबर, 2015 की तुलना में सितंबर, 2016 में यह वृद्धि दर 11.8% थी।
जनवरी-सितंबर, 2017 की अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा आय 1,29,871 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 16.8% अधिक थी। जनवरी-सितंबर, 2016 की अवधि के दौरान 1,11,229 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आय दर्ज हुई थी, जो जनवरी-सितंबर, 2015 की इसी अवधि की तुलना में 13.7 % अधिक थी।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन मंत्रालय आरबीआई के भुगतान के संतुलन से यात्रा मद के क्रेडिट आंकड़ों के आधार पर रुपये और डॉलर के रूप में भारत में पर्यटन के माध्यम से मासिक विदेशी मुद्रा आय (एफईई) का अनुमान लगाता है।
इसके आधार पर सितंबर, 2017 में विदेशी मुद्रा आय 2.153 बिलियन अमरीकी डॉलर रही। जबकि सितंबर, 2016 में विदेशी मुद्रा आय 1.744 बिलियन अमरीकी डॉलर और सितंबर, 2015 में यह 1.573 बिलियन अमरीकी डॉलर रही थी।
सितंबर, 2016 की तुलना में सितंबर, 2017 में विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि दर 23.5% दर्ज की गई। सितंबर, 2015 की तुलना में सितंबर, 2016 में यह वृद्धि दर 10.9% थी।
जनवरी-सितंबर, 2017 की अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा आय 19.884 बिलियन अमरीकी डॉलर दर्ज की गई, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 20.1% अधिक थी। जनवरी-सितंबर, 2016 की अवधि के दौरान 16.562 बिलियन अमरीकी डॉलर की विदेशी मुद्रा आय दर्ज हुई थी, जो जनवरी-सितंबर, 2015 की इसी अवधि की तुलना में 20.1% अधिक थी।
नोट: विदेशी मुद्रा आय का अनुमान निम्नलिखित कारकों पर आधारित है:-
सितंबर-सितंबर 2016 के दौरान प्रति व्यक्ति विदेशी मुद्रा आय = आरबीआई का यात्रा के लिए क्रेडिट आंकड़ा (जुलाई-सितंबर, 2016) / एफटीए (जुलाई-सितंबर 2015)
सितंबर 2017 के लिए एफटीए।
सितंबर 2017 के लिए सीपीआई (यू) पर आधारित मुद्रास्फीति के कारक