लोक निर्माण मंत्री शामिल हुए शहीद ऊधम सिंह के 77 वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में
ऊधम सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अर्पित की श्र्धांजलि
-मनोहर सरकार ने शहीद के परिवार को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाकर की 50 लाख रुपये
-शहीदों के सम्मान में अंबाला में बनाया जाएगा भव्य युधस्मारक
-अब देश के सामने स्वच्छता एक चुनौती, युवा आगे आकर समाज को दें दिशा
गुरुग्राम , 30 जुलाई : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र हित में काम कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के नव निर्माण के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें ताकि आने वाले समय में भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभरे ।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित वैश्य धर्मशाला में कम्बोज युवा वेलफ़ेयर असोसीएशन गुड़गाँव द्वारा ऊधम सिंह के 77 वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर देश की आज़ादी आंदोलन के महान शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि उनका मानना हे कि शहीद चंद्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव , ऊधम सिंह जैसे वीर अपने प्राणो का सर्वोच्च बलिदान नहीं देते तो आज़ादी मिलनी कठिन थी । साथ ही राव नरबीर सिंह ने कहा कि शहीद किसी एक जाति या समुदाय के नहीं होते अपितु पूरे देश के होते हे । पूरा देश उन्हें श्रद्धा के साथ नमन करता हे और याद करता हे । उन्ही की बडोलत हम आज़ादी की खुली हवा में साँस ले रहे हे । मंत्री का कहना था कि शहीदों की वीर गाथा बच्चों को बतानी चाहिये ताकि वे उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें और राष्ट्र हित में सोचे ।
उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने युध में शहीद होने वाले वीर सैनिक के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तथा पुनः बढ़ाकर 50 लाख रुपये की हे । भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों के सम्मान में अंबाला छावनी मे भव्य शहीदी स्मारक स्थापित किया जा रहा हे ताकि भावी पीढ़ियों को उनके बलिदान और संघर्ष के बारे में पता चल सके ।
उन्होंने बताया कि भूत पूर्व सैनिकों व भूत पूर्व अर्ध सैनिक बलों के कल्याण के लिए अलग सैनिक कल्याण विभाग बनाने का निर्णय लिया गया हे ।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आज़ादी से पहले युवाओं के सामने देश को आज़ाद करवाने की चुनौती थी परन्तु अब देश के सामने स्वच्छता एक चुनौती हे जिसके लिए युवा आगे आकर समाज को दिशा दें ।
आयोजकों की माँग पर लोक निर्माण मंत्री ने अपने कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की । गुरुग्राम में एक सड़क और चौराहे का नामकरण शहीद ऊधम सिंह के नाम पर करने की माँग का उल्लेख करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों का सदन इस प्रस्ताव को पारित करके सरकार को भेजे तो वे इसमें मदद कर सकते हे ।