नवनियुक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने पदभार संभाला

Font Size
गुरुग्राम, 11 जुलाई। गुरुग्राम के नवनियुक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज अपना  पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे गुरुग्राम में ही अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात थे। 
 
श्री सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और गुरुग्राम  में उपायुक्त का पदभार संभालने से पहले वे नवंबर 2014 से अब तक गुरुग्राम में ही अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर आसीन रहे। इससे पहले वे पंचकूला तथा अंबाला में एसडीएम रह चुके हैं और धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में भी सेवाएं दे चुके हैं। श्री सिंह ने बिट्स पिलानी से इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की थी, जिसके बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुने गए। 
गुरुग्राम में उपायुक्त के तौर पर अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए विनय प्रताप सिंह ने कहा कि वे यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर में जो गैप हैं, उनको पाटने का प्रयास करेंगे, विशेषकर पेयजल आपूर्ति, बिजली, सडक़ आदि से संबंधित चल रही विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में राजस्व प्रशासन को मजबूत किया जाएगा, जिसके अंतर्गत समस्त भूमि रिकार्ड को कम्प्यूटरिकृत करके उसका सही ढंग से रख-रखाव करवाया जाएगा। जमीन के रिकार्ड के मामले में पूरी पारदर्शिता लाई जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर में रैजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों, नागरिक समितियों, कॉर्पोरेट हाऊसिज तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की अहम भूमिका को देखते हुए उनका एक कंसोरटियम बनाकर उसके सहयोग से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटी के तहत सामाजिक एवं भौतिक कार्य करवाएं जाएंगे। सामाजिक कार्यों में बेहत्तर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर जोर रहेगा, जबकि भौतिक कार्यों में शहर में मोबिलिटी अर्थात् गतिशीलता को सुचारू रखना, अस्पताल, खेल परिसर, शिक्षण संस्थाओं आदि का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे पूरे समाज को लाभ हो। 
 
श्री सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि गुरुग्राम में टै्रफिक व्यवस्था और सडक़ सुरक्षा ऐसे विषय हैं जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होता है। ऐसे में यातायात को सुचारू बनाए रखने के उपाय किए जाएंगे और रोड़ सेफटी ऑडिट के बाद रोड़ इंजीनियरिंग ठीक किया जाएगा ताकि सडक़ दुर्घटनाओं की दर शून्य करने के राज्य सरकार के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। 
 
उन्होंने स्वच्छता को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है। इस बारे में उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट हाऊसिज, एनजीओ, सिविक सोसायटी, आरडब्ल्यूए आदि को साथ लेकर गुरुग्राम को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने पर बल दिया जाएगा। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page