एक माह बीत जाने के बाद भी पहलू के नामजद हत्यारे पुलिस की पकड से बाहर

Font Size

: देशभर में धरना प्रदर्शन होने के बावजूद राजस्थान पुलिस पर कोई असर नहीं पडा

: सात नामजद आरोपियों में से एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं

यूनुस अलवी

 
मेवात:   गोरक्षकों द्वारा पहली अप्रैल को पीट-पीट कर सरे आम राजस्थान के बहरोड में मार दिये गये पशुपालक पहलू खान को इंसाफ दिलाने का मामला भले ही सडक से लेकर संसद तक उठ चुका हो लेकिन राजस्थान सरकार पर अभी तक इसका कोई असर नहीं हो सका है। राजस्थान पुलिस ने पहलू के नामजद सात आरोपियों मे से अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही सरकार ने पीडित परविार को कोई सहायतार्थ राशी दी और ना ही पहलू और उसके बेटों पर दर्ज झूंठे गोतस्करी के मामले को रद्द किया गया है। पहलू मामले में देश और प्रदेश भर में हो रही गतिविधियों पर हमारे संवाददाता ने महिने भर अपनी नजर बनाऐ रखी है। पूरे महिने में पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये कि गई गतिविधियां।
 
 आप को बता दें कि गत पहलू अप्रैल को नूंह जिला के गांव जयसिहपुर निवासी पहलू खान अपने दो बेटों के साथ मिलकर तीन दुधारू गाय राजस्थान कि जयपुर नगर निगम मेले से खरीदकर ला रहा था। जब वह अलवर जिले के बहरोड में पहूंचे तो कुछ गोरक्षक कई संस्थाओं के लोगो ने पहलू, उसके बेटों और अजमत कि बेरहमी से पिटाई की दी थी। बहरोड पुलिस ने पहली अप्रैल को पहलू सहित कई लोगों के खिलाफ गोतस्करी का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन बाद में 3 अप्रैल को पहले खान कि इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पहलू खान द्वारा पुलिस को दिये गये इकबालिया ब्यान पर पुलिस ने 3 अप्रैल को सात नामजद सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पहलू कि हत्या के दौरान बनाई गई विडीयों के वायरल होने से मामला अंतर्रास्ट्रीय स्तर का बन गया। अमर उजाला ने सबसे पहले इसकी खबर चार अप्रैल को अपने अंक में छापी थी। 
 

पहलू खान को इंसाफ दिलाने से जुडे घटनाक्रम

 
: 1 अप्रैल पहलू खान और उसके बेटों के साथ बरोड में मारपिटाई, उसी दिन उनके खिलाफ तोतस्करी का मामला दर्ज
: 3 अप्रैल पहलू खान कि इलाज के दौरान मौत और सात नामजद सहित करीब 200 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
: 4 अप्रैल को लोकसभा और राज्य सभा में पहलू का मामला उठा
: 5 अप्रैल को मेव पंचायत और मेवात के प्रमुख लोगों द्वारा अलवर के कलेक्टर कि माफर््त राजस्थान सीएम को ज्ञापन
: 6 अप्रैल को दो आरोपी अरेस्ट
: 7 अप्रैल को सांसद और सीपीआई नेता हन्नान मोल्लाह जयसिंहपुर पीडित परिवार से मिलने पहुंचे
: 7 अप्रैल को मेव पंचायत ने अलवर एसपी को जांच अधिकारी बदलने और आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये ज्ञापन सौंपा
: 9 अप्रैल पांच आरोपी और गिरफ्तार
: 10 अप्रैल को अलवर में मेवात और राजस्थान के युवाओं ने मौन जलूस निकाला
: 10 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशौक तंवर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पहलू के परिवार से मिलने पहुचे
: 12 अप्रैल को जमीयत उलमा हिंद के राष्ट्रीय सचिव हकीमुद्दीन कासमी पीडित परिवार से मिलने पहुंचे
: 13 अप्रैल को आप पाटी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिंद जयसिंगपुर पहुंचे
: 13 अप्रैल को ही मेव पंचायत द्वारा अलवर मे गाय वापसी का प्रोग्राम आयोजित किया
: 14 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई पूर्व मंत्री पहलू के परिवार को सांत्वना देने के लिये जयसिंहपुर पहुंचे
: 15 अप्रैल को भारतीय किसान सभा के केरल आदि जगह से बडे-बडे नेता जयसिंहपुर पहुंचे
: 16 जमीयत उलमा हिंद असद मदनी सें संबंधित नोर्थ जोन के अध्यक्ष मोलाना खालिद कासमी सहित काफी लोग पहुंचे
: 17 अप्रैल को राजस्थान के जिला डूंगरपुर, उदयपुर आदि जगह पर किसान सभा और कई संस्थाओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
: 17 अप्रैल पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद पहलू मामले को लेकर अल्पसंख्यक आयोग पहुंचे
: 17 अप्रैल को भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह अहलूवालिया ने अलवर में प्रशासन और पीडित परिवार से पहलू हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिंल की
: 18 अप्रैल को सांसद डी राजा और सीपीआई के बडे नेता पहलू के गांव पहुंचे
: 18 अप्रैल को पहलू के बेटा इरशाद ने इंसाफ ना मिलने पर आत्म हत्या करने कि चेनावनी दी
: 18 अप्रैल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमरा राम जंतरमंचर पर धरने पर बेठे
: 19 अप्रैल को सीपीआई, किसान सभा, दिल्ली मेव सभा सहित कई संगठनों ने पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये दिल्ली के जंतरमंतर पर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया
: भारतीय किसान सभा ने 3 लाख पहलू अैर 50 हजार घायल अजमत को दिल्ल्ी में सहयोग राशी का चैक दिया
: 21 अप्रैल को नूंह में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
: 24 अप्रैल को कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर पुन्हाना से राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
: 28 अप्रैल को नूंह में युवा और नेतओं को विरोध प्रदर्शन
: 28 अप्रैल को पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिये राजस्थान और हरियाणा के नेता, समाजसेवी और प्रमुख लोगो कि 31 सदस्य कोर कमेठी का नूंह में गठन किया गया।
: 28 अप्रैल पहलू के परिवार को बसपा नेता जावेद अहमद ने एक लाख 21 हजार रूपये देकर सहायता की
: 29 अप्रैल सदभावना मंच और स्वाराज इंडिया कि ओर से प्रोफेसर योगेंद्र यादव कि रहनुमाई में पहलू के परिवार को 50 हजार रूपये कि गाय भेंट की गई
: 30 अप्रैल को मेवात और देश भर में पहलू के परिवार को सहयोग करने के लिये चंदा मांगा, मेवात में मात्र 1970 रूपये एकित्र हुऐ
: 3 मई को अलवर जिला में राजनेता और कोैर कमेठी के सदस्यों द्वारा पहलू को इसाफ दिलाने के लिये प्रस्तावित इंसाफ पैदल यात्रा को मंजूरी नहीं दी जाने पर विरोध जताया

You cannot copy content of this page