नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल 27-28 जनवरी 2025 को ओमान सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री महामहिम क़ैस बिन मोहम्मद बिन मूसा अल-यूसेफ के साथ 11वीं संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) के लिए मस्कट, ओमान का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा भारत की ओमान के साथ व्यापार एवं निवेश संबंधों के महत्व को रेखांकित करती है, जो खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में भारत के महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार 2023-2024 में 8.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
यात्रा के दौरान उम्मीद है कि दोनों नेता व्यापार एवं निवेश और वैश्विक आर्थिक स्थिति पर व्यापक चर्चा करेंगे। भारत-ओमान सीईपीए पर वार्ता में और तेजी आने का अनुमान है, जो एक उन्नत चरण में है। दोनों पक्ष वाणिज्यिक रूप से महत्वपूर्ण, संतुलित, न्यायसंगत, महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सीईपीए पर बातचीत एवं खोज कर रहे हैं।
फिक्की और ओमान वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के बीच संयुक्त व्यापार परिषद की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री के साथ एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी साथ जाएगा।
इस अवसर पर, मंत्री के ओमान उद्योग और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के अलावा सुल्तान बिन सलीम अल हबसी, वित्त मंत्री और सीईपीए के लिए मंत्रिस्तरीय समिति के अध्यक्ष, महामहिम शेख डॉ अली बिन मसूद अल सुनैदी, अध्यक्ष, विशेष आर्थिक क्षेत्र और मुक्त क्षेत्र सार्वजनिक प्राधिकरण (ओपीएजेड) के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण से मिलने की भी उम्मीद है।