उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने जताई खुशी

Font Size
https://we.tl/t-6TzZaoQoIL

“जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए” – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने की सराहना, “यह बहुत बड़ा कदम है”

डोमेस्टिक एयरपोर्ट से विमान सेवा जल्द प्रारंभ होगी : विज

चंडीगढ़, 27 जनवरी : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर खुशी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बहुत बड़ा माइलस्टोन स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, जबकि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।

इस संबंध में श्री विज ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के इस कार्य की सराहना भी की है।

उधर, आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना बहुत बड़ा कदम है और वे उसकी पूरी तरह से सराहना करते है। उन्होंने कहा कि “जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। मगर, पूर्व की सरकारें तुष्टीकरण की नीति पर चलती रही जिस कारण से यह नहीं हुआ, एक देश एक कानून होना चाहिए”।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट से विमान सेवा जल्द प्रारंभ होगी : विज

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी से विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर गत दिवस हुई बैठक पर कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द प्रारंभ होगा और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा वोटरों को पैसे देने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो आम आदमी पार्टी का कलचर है और यही कुछ वह करते आए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page