प्रशासन में आईटी के सफल प्रयोग से जनता व सरकार के बीच स्थापित हुआ सीधा संपर्क : राव नरबीर सिंह

Font Size

– हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री  ने 76वें गणतंत्र दिवस पर गुरूग्राम में फहराया ध्वज

 -स्वतंत्रता सेनानी व वीर बलिदानियों को नमन कर उनके स्वजनों को किया सम्मानित

– राव नरबीर सिंह ने कहा, सड़कों के सुधार और नई सड़कों के निर्माण से हरियाणा आज उन्नति के नए पथ पर अग्रसर

– सरकार द्वारा समान विकास के दृष्टिकोण से स्थानीय युवाओं को मिले रहे हैं रोजगार के असीमित अवसर 

गुरूग्राम, 26 जनवरी। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना के साथ गुरूग्राम जिला में 76वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन (जॉन हॉल) परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंच कर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण करने के साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली। डीसी अजय कुमार तथा पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

राव नरबीर सिंह ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री माता शीतला देवी व गुरू द्रोणाचार्य की अध्यात्म व ज्ञान की इस पावन धरा गुरूग्राम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में भारत ने संविधान को अंगीकार किया था। संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने एक अच्छे संविधान की रचना की थी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है। देश को आजादी दिलाने के लिए महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों ने कड़ा संघर्ष किया। जिनके बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

प्रशासन में आईटी के सफल प्रयोग से जनता व सरकार के बीच स्थापित हुआ सीधा संपर्क : राव नरबीर सिंह 2उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम कर आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया गया है। जिससे हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क स्थापित हुआ है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार के बिना खर्ची – बिना पर्ची के पारदर्शिता मॉडल को श्रेष्ठता के उच्चतम शिखर पर ले जाया जा रहा है। सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि सड़कों का सुधार और नई सड़कों के निर्माण से हरियाणा आज उन्नति के नए पथ पर अग्रसर है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है।केएमपी-केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है। प्रदेश में किसानों की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। प्रदेश में वर्ष 2014-15 में खाद्यान्न उत्पादन 153.54 लाख टन था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 208.80 लाख टन हो गया है। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2014-15 में 54.91 लाख से बढ़कर 80.56 लाख हो गई है। राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़, हिसार में 7250 करोड़ रुपए की लागत से 800 मेगावाट की अतिरिक्त अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। वहीं यमुनागर में 800 मेगावाट का प्लांट लगाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। इसी दृष्टिकोण के साथ सरकार ने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। जिसमें प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म किया गया है। आज हरियाणा में निवेशकों को ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के प्रयासों से अब 10 वर्षों बाद प्रदेश का लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंच गया है।

कैबिनेट मंत्री ने अरावली पर्वत पर 10 हजार एकड़ में बनने जा रही विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों के रास्ते तो खुलेंगे ही ग्रामीण आंचल की तस्वीर बदलेगी और पर्यावरणीय हालात भी सुधरेंगे। मुख्यातिथि ने कहा कि मां शीतला की पावन धरा पर बसे इस ऐतिहासिक महानगर के धार्मिक महत्व को देखते हुए यहां धार्मिक पर्यटन के रास्ते खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री माता शीतला माता मंदिर को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए करीब 200 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य जारी है। मां शीतला मंदिर का यह नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने के साथ ही हमारी सनातन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण प्रतिबिंब साबित होगा।

राव नरबीर सिंह ने आमजन को सहज और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए धरातल पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 883 बेड का श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज इसी साल से काम करना शुरू कर देगा। इसके साथ ही 990 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले 700 बेड के नागरिक अस्पताल की आधारशिला भी जल्द रखी जाएगी। उन्होंने गुरुग्राम जिले के सर्वागीण विकास पर बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा समान विकास के दृष्टिकोण के साथ पटौदी, फर्रूखनगर और सोहना के ग्रामीण इलाकों को उच्च क्षमता वाले क्षेत्र में अपग्रेड किया गया है। जिससे सरकार को राजस्व प्राप्ति होने के साथ ही और यहां के लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है। इन स्थानों पर नए संस्थान, उद्योग, वेयरहाउस आदि बड़ी संख्या में स्थापित हो रहे हैं। इससे तरक्की और विकास के रास्ते खुल रहे हैं और स्थानीय युवाओं को रोजगार के असीमित अवसर भी मिले हैं। अपने संबोधन के उपरांत उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों के स्वजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर गुरूग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, जिला एवं सत्र न्यायधीश सुभाष मेहला, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त अशोक गर्ग, एडीसी हितेश कुमार मीणा, जॉइंट सीपी नाजनीन भसीन, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, एसडीएम रविंद्र, सीटीएम कुँवर आदित्य विक्रम, डीसीपी वेस्ट करण गोयल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page