Font Size
: ट्रांसफार्मर फूंकने से करीब तीन सौ परिवारों को परेशानी
: जेई से लेकर एसडीओ व एक्सइएन से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
यूनुस अलवी
पुन्हाना: बिजली निगम के कर्मचारियों कि मनमानी के चलते उपमंडल पुन्हाना के गांव गोधोली में पिछले दो माह के दौरान एक के बाद एक सहित तीन बिजली के ट्रांस्फार्मर फुक चुके हैं। जिससे करीब 100 उपभोक्ताओं के करीब तीन सौ घरों को गर्मी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इतना ही नहीं गांव के अंदर एक आटा चक्खी है जो बंद पडी है। रैलीवैल के बूस्टिंग स्टेशन पर रखा बिजली का ट्रांस्फार्मर भी फुक चुका है। ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीण जेई से लेकर एसडीओ, एक्सइएन तक से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनके ट्रांसफार्मर को बदलने की दिशा में काई कदम नहीं उठाया गया है।
गांव गोधोली निवासी मैम्बर पंचायत मुबारिक जुबैर, साहून, मुबारिक तैयब, शाकिर व कासम खान ने बताया कि उनके गांव में तीन बिजली के ट्रंास्फार्मर रखे हुऐ हैँ। जिनमे एक 63 केवीए के ट्रांस्फार्मर से पूरे गांव को बिजली दी जाती है तथा एक 25 केवीए के बीपीएल परिवारों को और एक 25 केवीए का ट्रंास्फार्मर गांव की रैनीवैल बूस्टिंग स्टेशन पर रखा हुआ है। उन्होने बताया कि गांव का मैन ट्रासंफार्मर करीब 2 माह पहले फूंक गया था। ट्रंास्फार्मर फुकने के बाद लोगों ने अपने कनेक्शन बीपीएल ट्रांस्फार्मर से जोड दिये ज्यादा लोड होने कि वजह से वह भी एक महिने पहले फुंक गया है।
उसके बाद गांव के लोगो ंने गांव में ही रेनीवैल बूस्टिंग स्टेशन पर रखे 25 केवीए के ट्रांस्फार्मर से बिजली लगानी शुरू कर दी अब वह भी फुंक गया है। जिसकी वजह से पूरा गांव अंधेर में रहने को मजबूर है। उनका कहना है कि अगर बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उनकी शिकायत का समाधान पहले ही कर देते तो गांव के तीन ट्रांस्फार्मर नहीं फुंकते। उन्होने कहा कि गांव के लोगों को जहां बिजली कि समस्या से झूझना पड रहा है वहीं पीने के पानी कि समस्या भी खडी हो गई है।
बिजली न मिलने से पानी के लिए भी संकट पैदा हो रहा है। रात भी मच्छरों के काटने से गांव के लोग बिमार हो रहे हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में घरों की छतों पर ही रात गुजारनी पड रही है।
सतबीर यादव , एक्सइएन बिजली निगम नूंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर गोधोला गांव में 2 माह से ट्रांसफार्मर फूंका पडा है तो उसे जल्द ही बदलवाकर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
।