आंगनवाडी वर्कर पर गांव के लोंगों ने लगाया राशन नहीं बांटने का आरोप

Font Size

सीएम विंडो और डीसी को की लिखित शिकायत

यूनुस अलवी

मेवात:    गांव रसूलपुर के एक दर्जन लोगों ने गांव में कार्यत आंगनवाडी वर्कर पर सरकार कि ओर से आने वाला राशन ने बांटने और उसके पति द्वारा गालीगलौंच और धमकी देने कि शिकायत मेवात के उपायुक्त मणिराम शर्मा और मुख्यमंत्री कि शिकायत केंद्र सीएम विंडो मे की है। वहीं लोगों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव में दो आंगनवाडी सेंटर है लेकिन दोनो को एक ही वर्कर चला रही है। वहीं ग्रामीणो ने सरकार और प्रशासन से मांग कि है कि दोनो आंगनवाडी सेंटरों पर पिछले तीन साल से आऐ राशन कि जांच कि जाऐ और राशन किस-किस को बांटा गया है उसकी रिपोर्ट गांव के लोगों के सामने रखी जाऐ।
 
 गांव रसूलपुर निवासी मोहम्मद आरिफ, अलीम खान, जूहूरूदीन और अनवर खान ने बताया कि उनके गांव में दो आंगनवाडी सेंटर हैं जिसमें एक को जेतून चलाती है जबकी दूसरे सेंटर कि वर्कर मिशरोज ने करीब दो साल पहले आंगनवाडी वर्कर के पद से त्यागपत्र दे दिया था। अधिकारियों ने जेतून और उसके पति मुस्ताक कि वजह से अभी तक कोई दूसरी आंगनवाडी वर्कर नियुक्त नहीं की है जिसकी वजह से गांव के दोनो सेंटरों पर आने वाले राशन में वे भारी गडबड करते हैं।
 
उन्होने बताया डीसी से शिकायत के बाद तीन दिन पहले आंगनवाडी सुपरवाईजर गांव में जांच के लिये गई थी। जिसके सामने भी आंगनवाडी वर्कर के पति मुस्ताक ने गांव के लोगों के साथ बत्तमीजि कि थी और खुला कहा था कि वह राशन नहीं बांटेगा जो करना है करलो। उन्होने कहा कि उनके गांव के दोनो सेंटरों कि गहराई से जांच नहीं हुई और आंगनवाडी वर्कर के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि गई तो गांव के लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।

क्या कहती हैं सुपरवाईजर ? 

 
पुन्हाना खंड कि सुपरवाईजर कमला सोनी ने बताया कि उनकी पीओ अधिकारी ने फोन पर रसूलपुर गांव के मामले की जांच के आदेश दिये थे वह तीन दिन पहले गांव में गई थी। उन्होने बताया कि राशन ना बांटने का गांव के काफी लोगों ने उनको भी शिकायत की थी। उन्होने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
आंगनवाडी वर्कर पर गांव के लोंगों ने लगाया राशन नहीं बांटने का आरोप 2

You cannot copy content of this page