गैस सिलैंडर महंगा होने के विरोध में युवा कांग्रेस ने पीएम का फूंका पुतला

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात:   गैस सिलैंडर पर एक दम 88 रूपये बढाने जाने को लेकर मेवात युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष मुबारिक खान कि अगुवाई में सोमवार को कस्बा पुन्हाना में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुऐ प्रधान मंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर युवाओं ने हाथो में गैंस सिलैंडर लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
 
   मेवात जिला कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक खान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि देश कि जनता को कांग्रेस की मंहगाई का हव्वा दिखाकर सत्ता हथियाने का काम किया है जबकी कांग्रेस राज में 443 रूपये का बिकने वाला गैस सिंलैंडर आज 777 का बिक रहा है। आम जनता पर मंहगाई का बोझ ने पडे इस वजह से कांग्रेस सरकार ने सभी तेल उतपादक कंपनियों पर लगा लगा रखी थी जिसकी वजह से कांग्रेस राज में रिलाईंस कंपनी के सभी पैट्रोल पंप तक बंद हो गये थे।
 
आज भाजपा को आम जनता कि परेशानी से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वह तो अडानी और अंबानी कि तिजोरी भरने में लगी हुई हैं। उन्होने बताया कि 2014 से अंतररास्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का रिकॉर्ड स्तर पर गिरना शुरू हुआ जब 114 डॉलर प्रति बैरेल भाव था तो दिल्ली में 72 रूपये प्रति लीटर पैट्रॉल मिल रहा था। 2015 में भाव गिरकर 48 से 30 डॉलर प्रति बैरल आ गई फिर भी भाजपा सरकार ने पेट्रोल 60 व 62 रूपये में बैचा और आज अंतररास्ट्रीय बाजार में कीमतें 55 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद भी 71 रूपये में पेट्रोल सरकार बेच रही है।
 
उन्होने कहा कि आज देश कि जनता को मंहगाई कि वजह से दो जून कि रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है।   इस मौके पर यूथ जिला अध्यक्ष मुबारिक खान, जिला उपाध्यक्ष जाकिर खान, जिला महासचिव कादिर खान, विधान सभा उपाध्यक्ष आरिफ, ब्लोक महासचिव तौशीफ, शकील मलिक, प्रवेज बढा, साबिर खांन आईटी सैंल, जाहिद खान, जाकिर खान, कय्यूम, राकेश, शमीम और जमशेद खान सहित काफी युवा मौजूद थे।

You cannot copy content of this page