बैदेही सिंह
पटना: बिहार पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह आगामी विधान सभा के बजट में शामिल होंगे. उन्हें बेउर जेल से बाहर निकलकर विधानसभा जाने की अनुमति मिल गयी है. बुधवार को जेल में बंद विधायक अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया जिसके बाद पटना सिविल कोर्ट में एडीजे परवेज आलम ने सुनवाई करते हुए अनंत सिंह को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे दी है।
वहीं इससे पहले राज्य सरकार की ओर से उप विकास आयुक्त ने 21 फरवरी को सभी विधायकों विधानसभा में शामिल होने की लिए पत्र भिजवाया था. जिसके तहत यह पत्र अनंत सिंह के पास भी गया था उसी के आलोक में उनके वकील ने आज कोर्ट में अनंत सिंह को विधानसभा सत्र में शामिल होने की इजाजत दी.
कोर्ट ने बेउर जेल अधीक्षक को आदेश दिया है कि 21 फरवरी से 31 मार्च तक होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान अनंत सिंह को जेल से निकालकर कड़ी सुरक्षा के बीच सभापति को सौंपे, उसके बाद कार्यवाही ख़त्म होते ही उसे सुरक्षा के साथ बेउर जेल वापस पहुंचाएं.