Font Size
तीन जवान शहीद, चार घायल
एक स्थानीय महिला की भी मौत
नई दिल्ली : खबर है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं और चार घायल हो गए हैं। फायरिंग में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई है।
मीडीया को ख़बरों में दावा किया गया है कि सेना का काफिला आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन को अंजाम देकर मत्रीगाम से लौट रहा था कि तभी रात 2.30 बजे के आसपास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला और जवाबी कारवाई की. इस इलाके में सेना ने मुस्तैदी से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घटना में में घायल हुए जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।