वॉशिंगटन : भारत में जीएसटी लागू होने से उसकी जीडीपी वृद्धि मध्यम अवधि में 8% से अधिक हो सकती है। साथ ही वस्तुओं एवं सेवाओं की आवाजाही की बेहतर तरीके से करने के लिये एकल राष्ट्रीय बाजार सृजित करने में मदद मिलेगी। मिडिया की ख़बरों के अनुसार यह दावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने बुधवार को किया । हालाँकि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने जीएसटी को लागू करने में हो रही देरी को लेकर चिंता भी जतायी है।
आईएमएफ ने भारत पर अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि ‘हालांकि जीएसटी की रूपरेखा और उसके क्रियान्वयन की गति के इर्द-गिर्द कुछ अनिश्चितताएं बनी हुई है लेकिन इसे अपनाये जाने से भारत की जीडीपी वृद्धि दर मध्यम अवधि में 8% से अधिक पहुंचाने में मदद मिलेगी क्योंकि यह एकल राष्ट्रीय बाजार सृजित करेगा और वस्तुओं एवं सेवाओं की देश में आवाजाही बेहतर होगी।’
मुद्राकोष ने कहा है कि जीएसटी से उम्मीद की तुलना में अधिक लाभ होगा तथा आगे और संरचनात्मक सुधारों से वृद्धि को मजबूती मिलेगी। साथ ही सतत अवधि में लगातार वैश्विक उर्जा की कीमतें नरम रहने से भारत को लाभ होगा।
रिपोर्ट के अनुसार भारत का कर राजस्व-जीडीपी अनुपात (17.5%) अन्य उभरते बाजारों की तुलना में कम है। जीएसटी के वृद्धि पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए प्राथमिक आधार पर इसे लागू किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि जीएसटी से मौजूदा अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही कर सुधार जारी रहेगा जिसमें कंपनी कर की दर चरणबद्ध तरीके से चार साल में 30% से 25% पर लाया जाएगा। जीएसटी ज्यादातर मौजूदा अप्रत्यक्ष कर को समाहित करेगा जिसमें उत्पाद शुल्क, बिक्री और सेवा कर शामिल हैं जिससे चीजें आसान होंगी। भारत सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की उम्मीद कर रही है।