रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से चारों विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल बूथों के लिए नियुक्त किए गए 75 माइक्रो ऑब्जर्वर

Font Size

– माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण उपरांत रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में अलॉट किए जाएंगे विधानसभावार बूथ : जिला निर्वाचन अधिकारी

– सभी विधानसभा में 30 प्रतिशत माइक्रो ऑब्जर्वर को रखा गया है रिजर्व

गुरुग्राम, 19 सितंबर। जिला प्रशासन गुरूग्राम ने आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में वीरवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव की उपस्थिति में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बैठक में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना व पटौदी में आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर 1507 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत 1507 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की चारों विधानसभा के क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए आज माइक्रो ऑब्जर्वर का पहला रैंडमाइजेशन किया गया है। जिसमें गुड़गांव विधानसभा में 10, बादशाहपुर व पटौदी में 21-21 सहित सोहना विधानसभा में 23 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी विधानसभा में 30 प्रतिशत माइक्रो ऑब्जर्वर को रिजर्व रखा गया है। इस प्रकार से सभी विधानसभा में कुल 97 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उपरोक्त सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण देने उपरांत उन्हें रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में पोलिंग बूथ अलॉट किए जाएंगे।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, बादशाहपुर के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकित चोकसे, गुरूग्राम के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रवींद्र कुमार, सोहना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होशियार सिंह, पटौदी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम दर्शन यादव, सीटीएम कुँवर आदित्य विक्रम, डीआईओ विभू कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page