विंटेज कार रैली एंड कॉन्कोर्स शो का 7वां सत्र
लाल किले में हरियाणा का पैवेलियन
रोमांच के शौकीनों को मिलेगा एक नया अनुभव
गुडग़ांव: 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली एंड कॉन्कोर्स शो, अपने 7वें सत्र के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है और दिल्ली एनसीआर में विंटेज कारों के शौकीनों को एक नया रोमांच प्रदान करेगा। इस बार कार रैली में हरियाणा की खास महक को महसूस किया जाएगा और लाल किले पर मुख्य आयोजन स्थल में हरियाणा पैवेलियन भी होगा। हरियाणा की स्वर्ण जयंती के मौके पर इस इंटरनेशनल विंटेज शो के दौरान हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, विरासत को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
देश की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली ने देश को ग्लोबल विंटेज रैलियों के नक्शे पर ला दिया है और ये आयोजन हर साल और बड़ा और भव्य होता जा रहा है। पूर्व के शो ने पूरे प्रभाव के साथ ये प्रमाणित किया है कि दुनिया भर से इसमें सहभागिता बढ़ रही है और इसके 7वें सत्र में ये परंपरा आगे भी जारी रहेगी। एक बार फिर से ना सिर्फ भारत से बल्कि पूरी दुनिया से विंटेज कारें इस शो में शामिल होने के लिए आ रही हैं।
शो के 7वें सत्र में शाही भव्यता को प्रस्तुत करने की तैयारी है और कारों को खास तौर पर चुना गया है जो कि दुर्लभ, प्रीमियम-विंटेज एवं क्लासिक, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कारें हैं। उनके साथ मोटरसाइकिल्स भी हैं। इन सभी को अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूके से चुना गया है। इसके साथही विंटेज ब्यूटीज की खूबसूरत कलेक्शंस को भी प्रस्तुत किया गया है जो कि कारों के शौकीनों को एक नया अनुभव देंगी और विंटेज और क्लासिक कारों के दीवानें जाने माने हाई-टैक बुद्ध इंटरनेशनल एफ1 ट्रैक पर इनकी रेस भी देख सकेंगे।
जल्द आयोजित होने वाली विंटेज कार रैली को लेकर रोमांचित मदन मोहन, संस्थापक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी, 21 गन सेल्यूट हेरीटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट ने कहा कि ‘‘इस विंटेज कार रैली के 7वें सत्र को काफी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और इस बार पहले से भी काफी संया में लोगों के आने की उम्मीद है। इस बार हरियाणा को भी आयोजन में खास स्थान दिया गया है और आयोजन में भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली और यूके से चुनी गई खास 100 से अधिक विंटेज और क्लासिक कारों को प्रस्तुत किया जा रहा है। इस प्रकार से ये आयोजन पहले से भी भव्य हो जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि इस आयोजन के साथ भारत को एक विश्वस्तरीय ग्लोबल मोटरिंग टूरिज्म स्थल के तौर पर विकसित किया जाए। ’’
मदन मोहन ने बताया कि पूरी दुनिया से दर्जनों भारतीय और अंतरराष्ट्रीय विंटेज कारें 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल शो में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए बेकरार हैं। ये शानदार तीन दिवसीय आयोजन 17 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक जारी रहेगा। भारत की प्रमुख विंटेज कार रैली को खास क्लासिक अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए किसी प्रयास में कोई कमी नहीं होगी और इस मौके पर शाही परिवार भी उपस्थित होंगे। साथ ही शानदार खान, दिल को छूने वाला संगीत और ढेरों विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक्स होंगी, जिनकी चर्चा पूरे शहर में होगी।
मदन मोहन ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में विंटेज और क्लासिक कारों का कारवां होंगे, जिनमें अपने समय की ब्यूटीज शामिल हैं और ये सभी दिल्ली के लाल किले पर प्रदर्शित की जाएंगी ये आटोमोबाइल हस्ट्री खास दिन है जब विंटेज के दीवानों को इस का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली एंड कॉन्कोर्स शो, अपनी तरह का पहला ऐसा विंटेज शो है जिसमें देश व विदेश से प्रतिभागी कारें शामिल होंगी। श्री मोहन ने बताया कि हर साल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के सुनहरी दौर को याद करने के लिए हम इस अंतरराष्ट्रीय विंटेज कार रैली एंड कॉन्कोर्स शो को आयोजित करते हैं और इस साल इसे 17 से 19 फरवरी, 2017 को आयोजित किया गया है। इसमें शामिल विंटेज एंड क्लासिक कारों को लाल किले पर प्रदर्शित किया जाएगा और मुख्या अतिथि द्वारा इसका उद्घाटन किए जाने के बाद लाल किले पर ही इनकी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस आयोजन के लिए हमें इंटरनेशनल टूरिज्म बोर्डों और टूरिज्म मंत्रालय, संस्कृति एवं पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री से भी काफी सहयोग मिल रहा है।
आयोजन के लिए 75 खूबसूरत विंटेज एंड क्लासिक कारों को चुना गया है और 15 अंतरराष्ट्रीय कारों को यूके, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इटली से काफी ध्यान से चुना गया है। वहीं पूरी दुनिया से 25 बाइक्स को भी प्रदर्शित किया जाएगा और एक्सक्लूसिव महाराजा कारों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बेहतरीन संगीत एवं डांस को भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म बोड्र्स द्वारा जाने माने कलाकारों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
विश्व की संपन्न ऑटोमोटिव विरासत के अलावा रैली में हर साल एक सामाजिक कार्य के लिए भी प्रयास किया जाता है। इसके पहले के सत्रों में स्पास्टिक और दृष्टिहीन बच्चों के कल्याण के लिए कन्या भू्रण की रक्षा के लिए सहयोग किया गया है। इस आयोजन से होने वाली आय का एक हिस्सा जनकल्याण कार्यों के लिए दान दिया जाएगा।
विंटेज ड्राइव में दुर्लभ कारों को जो कि 1886 में युद्ध पूर्व के दौर की होंगी, को 1965 के शानदार समय की कारों से मिलने का मौका मिलेगा जो कि जर्मनी, यूके, इटली, फ्रांस और अमेरिका की खूबसूरत धरती से आ रही हैं। इनमें से अधिकांश कारें बेशकीमती हैं। कई बेहद दुर्लभ कारों को भी यहां पर देखा जा सकेगा।
श्री मदन मोहन द्वारा प्रस्तुत किए गए इस शो के साथ ही वे खुद भी देश में विंटेज कारों के सबसे बड़े कलेक्टर्स में से एक हैं और 21 गन सेल्यूट विंटेज कार रैली एंड कॉन्कोर्स शो के 7वें सत्र के अलावा ये एक मस्ती और मनोरंजन से भरा एक अलग आयोजन है। इसके माध्यम से भारत को ग्लोबल मोटर टूरिज्म मैप के विश्वस्तरीय नक्शे पर लाने में भी मदद मिल रही है।
21 गन सेल्यूट: परिचय
‘21 गन सेल्यूट’, का नाम शाही सलामी की एक पारंपरिक पदक्रमिका प्रक्रिया से लिया है। 21 गन सेल्यूट की अवधारणा संपन्नता और सम्मान की नजर से देखा जाता है और ये पांच शाही रियासतों में सम्मान का सबसे ऊंचा प्रतीक था, जिनमें हैदराबाद, मैसूर, जम्मू एंड कश्मीर, बड़ौदा और ग्वालियर शामिल हैं।