लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज में 7 मई को 93सीटों पर कुल 65.68 प्रतिशत हुआ

Font Size

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज तीसरे फेज यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए हुए 93सीटों के मतदान का फाइनल प्रतिशत आज जारी किया है. चुनाव आयोग के आनुसार सभी 11 राज्यों में 93  सीटों पर कुल औसत मतदान 65.68 प्रतिशत हुआ है.

चुनाव आयोग की और जारी प्रेस बुलेटिन में बताया गया है की असम में तीसरे फेज के चुनाव में सर्वाधिक  85. 45 प्रतिशत मदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में 57.55 प्रतिशत हुआ. इसके अलावा बिहार में 59.14% ,छत्तीसगढ़ में 71.98% ,दादरा नगर हवेली में 71.31% ,गोवा में 76.06% ,गुजरात में 60.13% , कर्नाटक में 71.84% , मध्य प्रदेश में 66.74% , महाराष्ट्र में 63.55% और पश्चिम बंगाल में 77.53% मतदान हुए हैं।

तीसरे चरण में असम में चार सीटों पर जबकि बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, दादरा नगर हवेली और दमन दीव में दो, गोवा में दो, गुजरात में 25, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9, महाराष्ट्र में 11, उत्तर प्रदेश में 10 और पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर मतदान कराए गए हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज में 7 मई को 93सीटों पर कुल 65.68 प्रतिशत हुआ 2

Leave a Reply

You cannot copy content of this page