आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस के बयान से फिर तूफ़ान !

Font Size

जयपुर: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी जोरों पर है. ऐसे में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के वरिष्‍ठ पदाधिकारी की ओर से आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एक बार फिर ऐसा बयान आया है जिसकी वजह से इन चुनावों में भी बीजीप का हाल बिहार चुनाव की तरह ना हो जाए. संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि इतने सालों में इसका कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में इस पर विचार किये जाने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि सभी को समान रूप से अधिकार मिलना चाहिए.

मनमोहन वैद्य ने कहा है कि SC/ST को मिला आरक्षण ख़त्म कर दिया जाना चाहिए. उन्हें शिक्षा दी जानी चाहिए, कोटा नहीं. उन्‍होंने कहा, ‘डॉ. अंबेडकर ने कहा है कि आरक्षण एक समय के बाद ख़त्म कर दिया जाना चाहिए. लंबे समय से उनके साथ भेदभाव का व्यवहार हुआ इसके चलते आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई. लेकिन अब सबको बराबर का मौक़ा मिलना चाहिए और SC/ ST लोगों के लिए अन्य प्रकार से हल ढूंढना चाहिए.

इस बयान पर विपक्ष ने फिर तूफ़ान खड़ा कर दिया है . 

किसने क्या कहा ?  

 

मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया,शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।

4h4 hours ago

RSS पहले अपने घर में लागू 100फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें।कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है

जब भी चुनाव आता है, एक भ्रम फैलाया जाता है की भाजपा आएगी और आरक्षण ख़त्म कर देगी|

आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है।RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं।इसे छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है

 

जब भी चुनाव आता है, एक भ्रम फैलाया जाता है की भाजपा आएगी और आरक्षण ख़त्म कर देगी!

 

 

You cannot copy content of this page