नमो और मनो सरकार की कार्यशैली पर मोहर : विपुल गोयल

Font Size

“ये फरीदाबाद की जनता की जीत है , मैं सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ “

फरीदाबाद: फरीदाबाद और भिवानी में हाल ही में हुए पार्षद चुनावों में बीजेपी की एक तरफी जीती हुई | चुनाव परिणामों पर श्री गोयल बोले “अब ये स्पष्ट है कि जनता को एक इमानदार और कर्मशील सरकार चाहिए | फ़रीदाबाद की जीत ने नमो और मनो सरकार की कार्यशैली पर मुहर लगाई है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा की मुहिम को जनता ने समर्थन दिया है l मैं सभी फ़रीदाबाद वासियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ l”

 

फरीदाबाद में 40 में से 30 सीट बीजेपी पर बीजेपी उमीदवारों की जीत हुई और भिवानी में 31 में से 22 सीट पर जनता ने बीजेपी को चुना | दिल्ली से नज़दीकी और हरियाणा की एक बड़ी औद्योगिक नगरी होने के कारण फरीदाबाद के पार्षद चुनावों पर सभी की नज़र थी | फरीदाबाद में बीजेपी ने सभी 40 वार्ड से अपने उम्मीदवार खड़े करते हुए एक बदलाव की शुरुआत की थी | पहले सभी राजनेतिक दल निर्दलिये उम्मीदवारों को सपोर्ट करते थे | परन्तु कई बार विकास कार्यों में उनके व्यक्तिगत हित आड़े आते थे इसीलिए बीजेपी ने पार्टी टिकेट पर उम्मीदवार उतारे |

अब फरीदाबाद में सभी स्टारों पर बीजेपी सरकार है | केंद्र और राज्य सरकार के साथ फरीदाबाद के मेयर भी बीजेपी से होंगे | साथ ही हरयाणा की उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल भी फरीदाबाद से विधायक हैं | इस व्यवस्था की लाभी फरीदाबाद की जनता को मिलेगा | श्री गोयल का सपना कि फरीदाबाद एक बार फिर भारत का मेनचेस्टर बुलाया जाये अब जल्दी ही सच होगा | चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने जो वादे किये उन् वादों पर अब पूर्ण गति से काम किया जाएगा |

You cannot copy content of this page