हरियाणा नवनिर्माण सेना ने मनाई उद्यम सिंह जंयती

Font Size

गुरूग्राम। महान देशभक्त, इंकलाबी यौद्धा व देश की आजादी के दीवाने शहीद वीर उद्यम सिंह की जंयती हरियाणा नवनिर्माण सेना ने गुरूग्राम स्थित सैक्टर-15 में आज बड़ी श्रद्वापूर्वक मनाई। इस अवसर पर शहीद वीर उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा ने कहा कि शहीद उद्यम सिंह ने 13 अपै्रल 1919 को बैशाखी के दिन जलियावाला बाग में हुए 484 लोगों के नरसंहार के दोषियों को अपनी गोली का निशाना बनाकर भारतीय जनता के अपमान का बदला लिया। उन्होंने कहा कि देश के वीर शहीदों ने शोषणहीन समाज बनाने का सपना लिया था परंतु वह आज भी अधूरा है।

 

आज भारतीय पूंजीपति वर्ग आम जनता पर शोषण जुल्म कर रहा है और सरकारे पूंजीपतियों की ही हियायत कर रही है। उन्होंने बताया कि हमें शहीद उद्यम सिंह के विचारों से प्रेरणा लेकर शोषण जुल्म के खिलाफ जन आंदोलन में शामिल होना होगा और शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करना होगा।
उन्होंने कहा कि इन सभी देश भक्तों की कोशिशों से देश अंगे्रजो से तो आजाद हो गया लेकिन आज हमारे देश के लोगों ने ही नेताओं के, प्रशासन के रूप में आम जनता का शोषण उस समय से भी ज्यादा आज के समय में हो रहा है।
इस अवसर पर संजय कुमार यादव, सुरेश चंद यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, विनोद कुमार साहू, अरूण कांत, महेश्वर यादव, राजेश कुमार यादव, शम्भू साहू आदि भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page