” प्रचार न करने की नहीं, कांग्रेस को वोट न देने की अपील कर दें हुड्डा ”
गुरुग्राम । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार करने न जाने की बात कर रहे हैं । वे कह रहे हैं कि पंजाब ने हरियाणा में एसवाईएल का पानी छोड़ने से पहले अधूरी नहर का निर्माण नहीं कराया है । जिससे हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है । हुड्डा को चाहिए कि वे इस बारे में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने न जाने की बजाय वहां के मतदाताओं से कांग्रेस को वोट न देने की अपील करें । हुड्डा अगर ऐसा करते हैं तो वे सचमुच हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने के लिए गंभीर है अन्यथा यह केवल और केवल पानी जैसे गंभीर मसले पर राजनैतिक बयानबाजी के अलावा कुछ भी नहीं है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने आज अपने बयान में यह बात कही है । उन्होंने कहा कि हुड्डा पहले यह स्पष्ट करें कि क्या कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए उनकी ड्यूटी लगाई है । इससे भी पहले हुड्डा पंजाब में राजनीतिक रूप से अपना कितना प्रभाव रखते हैं ? कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पंजाब कांग्रेस में प्रभाव न के बराबर है । जब स्थिति यह है तो वे इस प्रकार का बयान देकर हरियाणा में क्या सिद्द करना चाहते हैं ? उन्हें चाहिए कि वे कांग्रेस के अपने झगड़े को अपने घर में निपटाएं । इस बारे में प्रदेश की जनता को गुमराह कर किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाने से बचें । जनता हरियाणा में कांग्रेस और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अब बहुत अच्छी तरह जान गई है, समझ गई है ।
उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी की सबसे अधिक जरुरत दक्षिण हरियाणा को है । चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अगर दक्षिण हरियाणा की इतनी ही चिंता है तो उन्होंने अपने बीते दस साल के शासन में इस क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया है ? उन्हें यह बताना चाहिए । उन्होंने मोर्चा के युवाओं से कहा कि वे एसवाईएल के निर्माण और उसका पानी हरियाणा में लाने को लेकर कांग्रेस के झूठे दावे और प्रचार का भंडा फोड़ करें । जनता को बताएं । उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस हाईकमान ने अब हुड्डा की सुनने से मना कर दी है । तभी उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान भी उनसे पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाने की कहेगा, तब भी वे नहीं जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनता कांग्रेस को नकार चुकी है । जनता इस बात को समझ चुकी है कि आज देश और प्रदेश को जिन समस्याओं से और परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है । हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं । अब तो यह बात कांग्रेस के खुद लोग ही चौक चौराहों पर करने लगे हैं । ऐसे में हताश कांग्रेस और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास इस तरह की गुमराह करने वाली राजनीतिक बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं बचा है ।