शीतलहर से कांपा उत्तर प्रदेश, कानपुर में ठंड से 12 लोगों की मौत

Font Size

कानपुर। उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। महोबा समेत कई जिलों में बारिश से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। बुन्देलखंड, कानपुर व आसपास जिलों में सर्दी की चपेट में आकर 12 लोगों ने दम तोड़ दिया। उधर, कोहरे से यातायात भी पूरी तरह से चौपट हो गया है।

कानपुर में ब्रेन स्ट्रोक और हार्टअटैक से आठ लोगों की जान चली गई। यहां सर्दी से मरने वालों की संख्या 50 से ऊपर पहुंच चुकी है। इसके अलावा मंगलवार को बांदा, कानपुर देहात, उन्नाव और औरैया में भी सर्दी से एक-एक मौत हुई। औरैया में ठंड के चलते 13 दिन के बच्चे की जान चली गई।

महोबा, झांसी, फतेहपुर, चित्रकूट और उरई में बारिश से गलन और बढ़ गई। महोबा में दिनभर रुक-रुककर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। उरई में मंगलवार को पारा लुढ़ककर 5 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि कानपुर, इटावा और आसपास जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से नीचे रहा। औरैया, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में भी लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं। पूरे इलाकों में कोहरे की वजह से ट्रेन और बस यातायात खासा प्रभावित हुआ है।

You cannot copy content of this page