जीएमडीए के चीफ इंजीनियर से मिले पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी, धनवापुर रोड का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की

Font Size

-चीफ इंजीनियर ने मौके पर ही अधिकारियों को दिया निर्देश

-आउटर सेक्टर चार धनवापुर रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, शीघ्र शुरू होगा काम

गुरुग्राम : काफी समय से टूटे पड़े आउटर सेक्टर चार धनवापुर रोड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपे जाने के बाद चीफ इंजीनियर ने मौके पर ही अधिकारियों को सड़क का निर्माण जल्द कराने के लिए निर्देशित किया।

मंगत राम बागड़ी ने मुख्य अभियंता को बताया कि नगर निगम वार्ड 33 अंतर्गत आउटर सेक्टर चार धनवापुर रोड से सटी सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इसके कारण लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण काफी हादसे हो चुके हैं और लोग हादसों में घायल भी हो रहे हैं। इस सड़क का निर्माण कार्य जीएमडीए के अधीन है इसलिए निवेदन है कि जनता की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।

चीफ इंजीनियर ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य कराने के आदेश दिए। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि सड़क निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपते समय पुरुषोत्तमदास शर्मा, ईश्वर शर्मा आर.डबलू.ए. अध्यक्ष, दिनेश रावत गढ़वाल सभा अध्यक्ष, मदन सिंह नेगी, सुरेंद्र पण्डिता, साहिल बागड़ी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page