नए साल में सफाई व्यवस्था को अपेक्षाकृत बेहतर बनाने की निगमायुक्त की नई पहल

Font Size

– अगस्त-2024 से अब तक सेवानिवृत हुए इच्छुक सफाई कर्मचारियों को मिलेगा पुन: रोजगार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा निर्धारित वेतन देगा नगर निगम

गुरुग्राम, 1 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम में आयुक्त का पदभार संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग प्राय: अपनी नई पहल के बारे में जाने जाते हैं। वे समय-समय पर विभिन्न विभागों व जिलों में अपनी सेवा के दौरान नई-नई पहल करते रहे हैं, जिसका लाभ शहर को मिलता है।

इसी कड़ी में निगमायुक्त ने एक नई पहल करते हुए एक सराहनीय निर्णय लिया है। इसके तहत अगस्त-2024 से नगर निगम गुरुग्राम से सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मचारियों को पुनः: रोजगार दिया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि ऐसे सफाईकर्मी जो अगस्त 2024 से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा दोबारा से काम करने के इच्छुक हैं, वे नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे एक ओर जहां सफाई कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों को भी पुन: रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को भी और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुन: रोजगार पाने वाले सफाई कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा निर्धारित वेतन की अदायगी की जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page