समाधान शिविर में अधिकारियों ने फैमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी से संबंधित मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए

Font Size

गुरुग्राम, 1 जनवरी। लघु सचिवालय सभागार में आज आम नागरिकों द्वारा दी गई शिकायतों की सुनवाई की गई। एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

समाधान शिविर में गांव मुबारिकपुर निवासी मोहर सिंह ने शिकायत रखी कि उनकी पैतृक जमीन का इंतकाल नहीं हुआ था। इस जमीन को उसी के परिवार के कुछ लोगों ने मिलीभगत कर बेच दिया है। इस मामले में उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने इस शिकायत को जांच के लिए तहसीलदार हरसरु को निर्देश दिए हैं।

सोहना निवासी जगदीश चंद ने शिकायत दी कि उनके परिवार की सोहना शहर में एक पुरानी कोठी थी। उसने आरोप लगाया कि सोहना शहर निवासी एक व्यक्ति ने नगरपरिषद रिकार्ड में गड़बड़ी कर कोठी की अपने नाम प्रोपर्टी आईडी बनवा ली है। नवंबर 2023 से पहले तक यह मल्कियत उसके नाम थी, जो कि अब किसी और के नाम दर्शाई जा रही है। उसने जिला प्रशासन से मामले की जांच करवाने की मांग की है। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने इस मामले में सोहना एसडीएम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

समाधान शिविर में आज प्रोपर्टी विवाद और फैमिली आईडी से संबधित शिकायतें आई थी, जिनमें मौके पर ही कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसीपी सुशीला, डिप्टी सीएमओ डा. शालिनी गोयल, शिक्षा विभाग से अधीक्षक अनिल चौधरी, जीएमडीए के एसडीओ सुजानसिंह, सिंचाई विभाग से एसडीओ गोपाल, खंड कृषि अधिकारी रामपाल, कर्मबीर इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page