गुरुग्राम, 04 सितंबर। मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 6 सितंबर को प्रातः 10 बजे नवज्योति ग्लोबल सोल्युशन सैक्टर-14 में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 10वीं पास तथा इससे अधिक शिक्षित व्यक्ति जैसे एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीटैक व बी फार्मा उत्तीर्ण रोजगार के लिए पहंुचे और साक्षात्कार दें।
रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए मंडल रोजगार अधिकारी सुरेंद्र सिंह मोर ने बताया कि रोजगार मेले में 10वीं 12वीं, स्नातक पास तथा अन्य डिग्री धारक प्रार्थियों का साक्षात्कार करके नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में युवाओं का साक्षात्कार लेकर चयन करने के लिए फिलिप कार्ट, ओम इनोवेशन, पेस सैटर्स बिजनेस सोल्युसन्श, एनआईआईटी, एसबीआई लाईफ इनश्योरेंस, अस्ट्रो साईन्स, साॅफट टैक, एमेजाॅन, एडलवसिस टोकियों लाईफ इन्श्योरेंस, वी-5 इंटरलिंक्स, कोटेक लाईफ इन्श्योरेंस, डस्टर्स टोटल सोल्युसन्श, नवज्योति ग्लोबल सोल्युसन्श प्राईवेट लिमिटिड, विवाहजोन, लार्सेन टर्बो लिमिटिड तथा इंमोर्टल टैक्नोलाॅजिज प्राईवेट लिमिटिड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही हैं।
श्री मोर ने बताया किइस मेले में रोजगार कार्यालय से पंजीकृत प्रार्थी ही भाग ले सकते हैं। जिन प्रार्थियोेें का नाम दर्ज नही है वे रोजगार विभाग की वैबसाईट ीतमगण्हवअण्पद पर अपना पंजीकरण करके रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेेले में मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। मेले में भाग लेने के लिए आवेदक अपने साथ रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र तथा रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति मूल दस्तावेजों के साथ अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियों को एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीटैक व बी फार्मा योग्यता के प्रार्थियों की जरूरत है, इसलिए इस रोजगार मेले का लाभ उपरोक्त लिखित डिग्री होल्डर भी उठा सकते हैं।
उन्हांेने जिला के सभी युवाओं से आह्वान किया है कि वे इस रोजगार मेला का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और रोजगार प्राप्त करें।
मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम की ओर से रोजगार मेला 6 सितंबर को
Font Size