सिटी बस स्टाॅप पर ई-स्कूटर, ई-बाईक व साईकिल की सुविधा भी उपलब्ध

Font Size

गुरूग्राम। गुरूगमन सिटी बस सेवा के यात्रियों को अपने गणतव्य पर आसानी से पहुंचने की सुविधा प्रदान करने के लिए आज से मोबीसी एैप के माध्यम से ई-स्कूटर, ई-बाईक तथा साईकिल आदि की सुविधा मिलने लग गई है। इस सुविधा का शुभारंभ गुरूग्राम महानगर सिटी बस लिमिटिड (जीएमसीबीएल) के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल ने हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन से किया।
यात्रियों को यह सुविधा गुरूगमन सिटी बस के स्टाॅप पर उपलब्ध होगी। इस सुविधा का शुभारंभ करने के बाद श्री बंसल ने बताया कि इसका लाभ लेने के लिए यात्रियों को गुगल प्ले स्टोर या एप्पल एैप स्टोर से इलैक्ट्रिक स्कूटर शेयरिंग एैप डाउनलोड करना होगा। जीएमसीबीएल द्वारा मोबीसी नामक कंपनी को एक साल के लिए अनुमति दी गई है। इस कंपनी द्वारा एैप के माध्यम से मांग करने वाले यात्रियों को गुरूगमन बस स्टाॅप जैसे हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन, इफको चैक, सोहना रोड़, गोल्फ कोर्स रोड़ आदि पर इको फैं्रडली इलैक्ट्रिक स्कूटर तथा ई-बाईक उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री बसंल ने बताया कि मोबीसी द्वारा पहले ही गुरूग्राम में रैपिड मैट्रो के विभिन्न स्टेशनों जैसे सैक्टर 53-54, सैक्टर 55-56, डीएलएफ साईबर सिटी तथा सेक्टर-44 में इस प्रकार का पायलेट कार्यक्रम चलाया हुआ था।
श्री बसंल ने कहा कि गुरुग्राम बस यात्रियों को आवागमन के पर्यावरण के अनुकूल तरीके का विकल्प चुनने के लिए इस सुविधा की शुरूआत की गई है। दैनिक यात्री इसका लाभ आसानी से उठा पाएंगे और एैप के माध्यम से इलेक्ट्रिक बाइक या ई-स्कूटर किराए पर ले सकते हैं। श्री बंसल ने कहा कि हम अपने सिटी बस के यात्रियों को सुविधाजनक लास्ट माईल क्नेक्टिविटी उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें मोबीसी नामक कंपनी हमारे दैनिक यात्रियों को पर्यावरण हितैषी तरीकके से आवागमन का विकल्प दे रही है। उन्होंने आशा जताई कि यह सुविधा हमारे दैनिक यात्रियों के शहर में सफर को और अधिक आसान बनाएगी।
इस अवसर पर जीएमसीबीएल द्वारा अपने यात्रियो में डिजिटल स्मार्ट कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक शिविर भी लगाया गया था जहां पर डिजिटल स्मार्ट कार्ड दिए जा रहे थे। इस कार्ड के प्रयोग से यात्री 2 रूपए की बजत कर सकता है। ये डिजिटल कार्ड हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन, गुरुग्राम बस स्टैंड, डूंडाहेड़ा, कृष्णा चैक, इफको चैक और सेक्टर 56 पर गुरूगमन सिटी बस सेवा स्टैंड से 50 रूपए में खरीदे जा सकते हैं।
श्री बंसल ने कहा कि गुरुग्राम में यात्री उन्नत तकनीक पर आधारित मोबाइसी की ई-बाइक शेयरिंग ऐप के साथ अन्य सुविधाओं जैसे कि एकीकृत आईओटी आधारित जीपीआरएस लॉक टैक्नोलाॅजी, कैशलेस वॉलेट भुगतान, जियो-फेंसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग इत्यादि का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस एैप के जरिए यात्री अपने निकटतम ई-बाइक या ई-स्कूटर का पता लगा सकते हैं, और डिजिटल क्यूआर कोड को मोबीसी एैप के माध्यम से स्कैन करके लॉक को अनलॉक करके किराए पर ले सकते हैं। सफर पूरा होने के बाद ई-बाइक को निर्धारित मोबाइसी पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं और ये पार्किंग स्थान एैप पर दिखाई देंगे। वर्तमान में मोबीसी अपने चार हजार से अधिक ई-बाईक से देश के चार शहरों में प्रतिदिन 2,000 से ज्यादा सवारियों को यह सुविधा प्रदान कर रही है। ई-बाईक का प्रयोग करने वाले यात्री को 2 रूपए प्रति मिनट देने होगे या वह 24 घंटे के लिए डे प्लान के अंतर्गत 149 रूपए का पैक अथवा हर रोज दो बार आधे-आधे घंटे ई-बाईक का प्रयोग करने के लिए 499 रूप्ए का मासिक प्लान ले सकता है। मोबीसी के संस्थापक आकाश गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में गुरूग्राम में 500 इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-बाइक उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी संख्या भविष्य में 3000 तक की जा सकती है। इस अवसर पर जीएमसीबीएल के प्रबंधक अरूण शर्मा भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page