नई दिल्ली। अयोध्या मामले में मध्यस्थता कमेटी ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। मध्यस्थता कमेटी ने सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ कल दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में मध्यस्थता कमेटी ने पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर मध्यस्था पूरा करने के लिए और वक्त मांगा था।
जिसके बाद कोर्ट ने 31 जुलाई तक मध्यस्थता का काम पूरा कर 1 अगस्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा था। इस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि शुक्रवार को सुनवाई करेगा। संविधान पीठ ने कहा था कि वो 2 अगस्त को मध्यस्थता पैनल की अंतिम रिपोर्ट देखने के बाद तय करेगा कि इस केस में रोजाना सुनवाई हो या नहीं। हिन्दू पक्षकार गोपाल विशारद के वकील परासरन ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की तारीख तय करने की मांग की थी।