गुरुग्राम में जल शक्ति अभियान के तहत जोरदार कार्रवाई, 162 बोरवेल किये सील

Font Size

निगमायुक्त अमित खत्री के निर्देश पर डिवीजन वाईज टीमों का गठन
– प्रत्येक डिवीजन को कम से कम 20 अवैध बोरवैल पर कार्रवाई करने के दिए गए थे निर्देश

गुरुग्राम में जल शक्ति अभियान के तहत जोरदार कार्रवाई, 162 बोरवेल किये सील 2गुरूग्राम, 26 जुलाई। जिला में चल रहे जल शक्ति अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुक्रवार को निगम क्षेत्र में अवैध बोरवैलों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत टीमों द्वारा 162 बोरवैल सील और विघटित किए गए। इनमें गाडिय़ों की धुलाई करने वाले सर्विस स्टेशन तथा भूजल का दोहन करके उसकी बिक्री करने वालों के अवैध बोरवैल शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि जल शक्ति अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त अमित खत्री ने बुधवार को बैठक करके सभी कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए थे कि वे अपने डिवीजन में पर्याप्त टीमों का गठन करके प्रत्येक डिवीजन कम से कम 20 अवैध बोरवैलों पर कार्रवाई करे। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में नगर निगम की 24 टीमों का गठन किया गया। अभियान के तहत संयुक्त निगमायुक्तों को जोन वाईज मॉनिटरिंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा कार्यकारी अभियंताओं को निष्पादन अधिकारी बनाया गया। जोन-1 में संयुक्त निगमायुक्त मुकेश सोलंकी ने, जोन-2 व जोन-4 में संयुक्त निगमायुक्त गौरव अंतिल तथा जोन-3 क्षेत्र में संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री ने मॉनिटरिंग अधिकारी की जिम्मेदारी संभाली। टीमों के गठन से लेकर उनका मार्गदर्शन करने में नगर निगम आयुक्त अमित खत्री सहित अतिरिक्त निगमायुक्त मुनीष शर्मा एवं राहुल हुड्डा, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता तथा चीफ इंजीनियर रमन शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गुरुग्राम में जल शक्ति अभियान के तहत जोरदार कार्रवाई, 162 बोरवेल किये सील 3कहां कितने बोरवैल किए सील : अभियान के तहत कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह के डिवीजन नंबर-1 में जूनियर इंजीनियर संदीप राठी, सहायक अभियंता नरेन्द्र पंवार तथा सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव की टीमों ने 27 बोरवैल सील किए। इसी प्रकार कार्यकारी अभियंता अमित सांडिल्य के डिवीजन नंबर-6 में सहायक अभियंता सुनील कुमार एवं राकेश जून तथा जूनियर इंजीनियर मनोज अहलावत की टीमों ने 23 बोरवैल, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग के डिवीजन नंबर-2 में सहायक अभियंता संजय बंसल, जूनियर इंजीनियर कुलदीप यादव, जसविन्द्र एवं रोहित की टीमों ने 21 बोरवैल, कार्यकारी अभियंता अमित सांडिल्य के डिवीजन नंबर-7 में सहायक अभियंता विक्की एवं दिनेश तथा जूनियर इंजीनियर राजकिशन मोंगिया की टीमों ने 25 बोरवैल तथा कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक के डिवीजन नंबर-5 में सहायक अभियंता वसीम अकरम एवं पवन और जूनियर इंजीनियर हिमांशु की टीमों ने 20 बोरवैल के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा, कार्यकारी अभियंता आनन्द सिंह राठी के डिवीजन नंबर-8 में सहायक अभियंता हितेश, जूनियर इंजीनियर लखमी एवं हरीकिशन की टीमों ने 14 बोरवैल, कार्यकारी अभियंता विवेक गिल के डिवीजन नंबर-3 में सहायक अभियंता कुलदीप एवं तुषार यादव और जूनियर इंजीनियर नईम हुसैन की टीमों ने 12 बोरवैल तथा कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत के डिवीजन नंबर-4 में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार और जूनियर इंजीनियर जसबीर की टीमों ने 20 बोरवैल को सील एवं विघटित किया।
0 0 0

You cannot copy content of this page