आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में गुडगाँव के 70 खिलाडी ले रहे हैं भाग
गुरुग्राम : सेक्टर 50 स्थित आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस का आयोजन किया गया . इस अवसर पर जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दो दिवसीय जिला सीनियर चैस चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज के डायरेक्टर कर्नल सुरेंदर धनखड़ के अतिरिक्त आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य बिंदु गुप्ता ने शिरकत की.
कर्नल सुरेंदर धनखड़ ने पहली चाल चल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और खिलाडियों तथा आयोजकों को अपनी शुभकामनायें दी . वहीँ बिंदु गुप्ता ने आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में भविष्य में और भी प्रतियोगिताएं कराने के लिए अपनी सहमति दी. जिला चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस की शुभ कामनाएं दी . उन्होंने बताया की 20 जुलाई 1924 को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संगठन फीडे की शुरुआत की गयी थी और 1966 से 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवान मनाया जाने लगा.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में गुडगाँव ज़िले के लगभग 70 खिलाडी भाग ले रहे हैं . इस प्रतियोगिता के द्वारा 24 से 27 मई को डी पी जी आई टी एम् में होने वाली 35 वीं हरियाणा स्टेट सीनियर चैस चैंपियनशिप के लिए गुडगाँव की टीम का चयन भी किया जायेगा. इस अवसर पर जिला चैस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजपाल चौहान, सुषमा चौहान, अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर राज कुमार, नवीन कुमार, चेतन चौहान, नवीन वाधवानी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |