प्रतोयोगिता का आयोजन गुरुग्राम के होटल लेवांते में
गुरुग्राम। पिछले लगभग दो महीने से गुरुग्राम में चल रही शतरंज प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज डी एल एफ फेज 3 स्थित होटल लेवांते में 24वीं हरियाणा राज्य अंडर 11 और 5वी अंडर 25 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ आल इंडिया चैस फेडरेशन के संयुक्त सचिव और वेस्ट बंगाल के महासचिव अतानु लाहिरी ने किया | उन्होंने बच्चों को शतरंज के खेल की बारीकियों से अवगत भी कराया | इस अवसर पर दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा उपप्रधान श्री राजीव जैन उमेद शर्मा संगठन सचिव राजपाल चौहान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |
नरेश शर्मा ने बताया की दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में कराया जा रहा है जिसमे पूरे हरियाणा से लगभग 160 खिलाडी भाग ले रहे हैं |
तीन राउंड के बाद परिणाम :
लड़कियों के अंडर 11 वर्ग में गुरुग्राम की अद्विका सिंह, आयशा वाधवानी और पंचकूला की अदह वाही अपने तीनो मैच जीत कर तीन अंकों के साथ शीर्ष पर हैं | वहीँ गुरुग्राम की अर्मिन कौर 2.5 अंक पर खेल रही हैं | लड़कों में गुरुग्राम के स्पर्श बिष्ट, आदित्य मेहता, सत्य नारंग, आदित्य गर्ग, अनुभव सिंघल, अर्शप्रीत सिंह, विश्वास चोपड़ा और फरीदाबाद के रेखील चावला अपने तीनो मैच जीत कर तीन अंकों के साथ शीर्ष पर हैं | वहीँ गुरुग्राम के ही ओमतेजा, ध्रुव खोसला, निमय अग्रवाल, अभिनव सिंह, फरीदाबाद के ध्रुव शर्मा और सोनीपत के पांशुल त्यागी 2.5 अंकों पर खेल रहे हैं |
लड़कों के अंडर 25 आयु वर्ग में झज्जर के उत्तम प्रकाश शर्मा और हिसार के पुनीत इंदोरा अपने तीनो मैच जीतकर 3 अंक पर फतेहाबाद के साहिल भेरों और फरीदाबाद के गर्व गौर 2.5 अंक पर खेल रहे हैं |
लड़कियों के अंडर 25 आयु वर्ग में गुरुग्राम की ईश्वी अग्रवाल और तनिष्का कोटिया तीन अंक पर, गुरुग्राम की स्तुति भनोट, पानीपत की मान्या वधवा और फरीदाबाद की प्रियंवदा मुंजाल दो अंकों पर खेल रही हैं |