गुरूग्राम : जिला उपायुक्त अमित खत्री ने गुरुग्राम के सभी तहसीलों में जमीनों के कलेक्टर रेट बढाने का प्रस्ताव किया है. वर्ष 2019-20 के लिए तैयार प्रस्ताव में अधिकतम 110 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इनमें आवासीय और रिहायशी दोनों प्रकार के क्षेत्रों के प्लाट शामिल है. हालाँकि कई आवासीय इलाके की जमीनों को इस वृद्धि के प्रस्ताव से अलग रखा गया है.
रेलवे फाटक से दौलताबाद तक 75 प्रतिशत , 4 मरला व 8 मरला 65 प्रतिशत, आचार्य्पूरी 32 प्रतिशत, आदर्श नगर 94 प्रतिशत , अमर कालोनी 24 प्रतिशत, आनंद गार्डन 100 प्रतिशत, अर्जुन गार्डन 35 प्रतिशत, आशिक पूरी 94 प्रतिशत, बर्फखाना 85 प्रतिशत, भीम गढ़ खेडी 100 प्रतिशत, भीम नगर 41 प्रतिशत, चन्दन नगर 100 प्रतिशत, दयानंद कालोनी 41 प्रेषत, धानक बस्ती नीयर डी एस दी कालेज ९१ प्रतिशत, डीएलऍफ़ ओल्ड कालोनी 6 प्रतिशत , ड्रोन विहार 110 प्रतिशत, फ़िरोज़ गाँधी कालोनी के कलेक्टर रेट में 110 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है.
उल्लेखीय है कि एक वर्ष पूर्व तक हरियाणा में वर्ष में एक बार ही जमीनों के कलेक्टर रेट बढाने का प्रावधान था लेकिन वर्तमान सरकार ने इसका रिविजन वर्ष में दो बार करने का निर्णय लिया. गुरुग्राम में पिछले वर्ष में भी दो बार कलेक्टर रेट बढाए गए थे और एक बार फिर बढाने की घोषणा की गयी है. हालाँकि कई क्षेत्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गे है जबकि कुछ के रेट घटाए भी गए हैं.
उपायुक्त एवं कलैक्टर अमित खत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट जिला प्रशासन की वैबसाईट-ूूूwww.gurugram.gov.in
अलग अलग तहसीलों में कलेक्टर रेट बढ़ने के प्रस्ताव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ;
Rate list of Tehsil Gurugram for the year 2019-2020
Rate List of Sub Tehshil Badshahpur
Rate list of Sub Tehshil Gardhi Harsru
Rate list of Sub Tehshil Kadarpur District Gurugrarn for the year 2019-2020
Rate list of Sub Tehsll Waizirabad DIstrict Gurugram for the year 2019 to 20
Collector rate of Tehsil Farrukh Nagar
Collector rate of Tehsil Manesar