पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का सौगात देते हुए देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कुरुक्षेत्र में स्वच्छ शक्ति 2019 के तहत कई परियोजनाओं और पानीपत में बने युद्ध स्मारक का शिलान्यास किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज मैंने इसी धरती से की थी।
पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देने का ऐलान भी यहां से किया था, जिसे पूरा किया गया। सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान की पहली लाभार्थी भी हरियाणा की बिटिया थी। आज स्वच्छ शक्ति अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत भी हरियाणा से हो रही है। हमने यहां जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया उससे हरियाणा के विकास में बहुत मिलेगी।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी मानवजात इतिहास की जड़ों से कटकर इतिहास नहीं बना सकती है। इतिहास वही बना सकते हैं इतिहास से जुड़े रहते हैं। कुछ लोगों ने यही सोचा कि हिंदुस्तान का इतिहास 1947 से शुरू होता है और एक ही परिवार से शुरू होता है। उसी ने देश को इतिहास की जड़ों से काटने का पाप किया।