पीएम मोदी का आंध्रप्रदेश के सीएम या मंत्री ने स्वागत नहीं किया, प्रोटोकाल की अनदेखी !

Font Size

मोदी के विरोध में काली शर्ट पहन चंद्रबाबू नायडू ने ली बैठक

विजयवाड़ा। तेलुगू देशम पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आंध्र प्रदेश के दौरे पर गए। उनके इस दौरे के खिलाफ टीडीपी ने प्रदर्शन किया। प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हुए राज्य का कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री की औपचारिक अगवानी के लिए गन्नवरम हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। विजयवाडा और गुंटूर में तेदेपा कार्यकर्ताओं ने काली कमीजें पहनी और ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाए।

इसी दौरान राज्य से मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की कृष्णा जिले में अधिकारियों के साथ बैठक की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वो काली शर्ट पहने हुए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि क्या पीएम मोदी के विरोध में उन्होंने ये काली शर्ट पहनी।

टीडीपी के विरोध-प्रदर्शन का पीएम मोदी ने भी अपने तरीके से जवाब दिया। पीएम ने कहा कि मैं टीडीपी का धन्यवाद हूं, जिसने मुझे गो बैक कहा, यानी वो कह रहे हैं कि वापस जाकर दिल्ली पर बैठो। मुझे देश की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो तेलुगू देशम पार्टी की इच्छा को पूरा करेंगे और मुझे फिर से दिल्ली की गद्दी पर बैठा देंगे।

You cannot copy content of this page