राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया हमला, बोले- “चौकीदार का भेष चोरों का काम”

Font Size

नई दिल्ली। राफेल डील के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर सौदा पूरी तरह पारदर्शी है तो सरकार को जेपीसी से जांच कराने में ऐतराज क्यों है। राफेल के मुद्दे पर केंद्र सरकार हर किसी से झूठ बोल रही है। इस बीच ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि चौकीदार का भेष और चोरों का काम।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया हमला, बोले- "चौकीदार का भेष चोरों का काम" 2

बैंकों के 41,167 करोड़ सौंपे जिगरी दोस्तों के नाम। इसके साथ ही वो बताते हैं कि इस रकम में क्या क्या होता। मनरेगा पूरे एक साल चल जाता, तीन राज्यों के किसानों का कर्जा माफ हो जाता। इसके अलावा 40 एम्स खुल जाते। बता दें अगस्ता वेस्टलैंड केस में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मिशेल से पूछताछ में साफ हो चुका है कि मिसेज गांधी ने उस सौदे में रुचि ली थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का इतिहास भ्रष्टाचार के पन्नों से भरा पड़ा है, कम से कम उसे नैतिक सीख देने की आवश्यकता नहीं है।

You cannot copy content of this page