हरियाणा सरकार पाँच वर्षों में 10 अत्याधुनिक औद्योगिक टाउनशिप करेगी स्थापित : बंडारू दत्तात्रेय

Font Size

नई औद्योगिक टाउनशिप से 5 लाख युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण कार्य में लाई जाएगी तेजी- राज्यपाल

हवाई परिवहन के लिए सस्ती हेली टैक्सी सेवा की जाएगी शुरू

नई दिल्ली,13 नवंबर : हरियाणा सरकार आने वाले पांच वर्षों में आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर पूरे राज्य में 10 अत्याधुनिक औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करेगी। ऐसी प्रत्येक टाउनशिप में आस-पास के गांवों के 50,000 युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस प्रकार प्रदेश के 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोहतक में ई.वी. पार्क, पंचकूला और फरीदाबाद में आई.टी. पार्क व डाटा सेंटर, सोनीपत में विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स हब, पलवल में इंडस्ट्रीयल मॉडल पार्क, झज्जर में फुटवेयर पार्क, हिसार में औद्योगिक कलस्टर, कुरुक्षेत्र में आधुनिक सूरजमुखी तेल की मिल तथा रेवाड़ी में देश की सबसे बड़ी सरसों तेल की सहकारी मिल स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के अतिरिक्त, अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी उद्यमियों की 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। राज्य सरकार ने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज़-ऑफ-डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। सरकार ने प्रमाण-पत्र, लाइसेंस और अनुमतियां लेने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। इससे आज हरियाणा देश – विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के एन.सी.आर. क्षेत्र को लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है। लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हवाई परिवहन सेवा किफायती दरों पर शुरू करने के लिए हेली टैक्सी सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यमुनानगर और हिसार में 800 मेगावाट के नये थर्मल पावर स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।

हरियाणा सरकार गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जल्द ही अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण का करेगी गठन

राज्यपाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के अलावा, विदेशों में भी किया जा रहा है। सरकार गीता के संदेश को मानव मात्र तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण का शीघ्र ही गठन करेगी। ज्योतिसर में चल रही महाभारत थीम परियोजनाओं पर तेजी से काम करके कुरुक्षेत्र को एक प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए उसके जल बहाव और पारिस्थितिकी को बहाल करेगी।

उन्होंने कहा कि तीर्थ भारतीय संस्कृति के जीवन की ऊर्जा के स्रोत हैं। इसलिए सरकार तीर्थों के दर्शन के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को अयोध्या में भगवान श्री राम लला जी के दर्शन के लिए सरकार के खर्च पर लेकर जाती है। अब इसका विस्तार करते हुए माता वैष्णो देवी और शिरडी जैसे अन्य तीर्थ स्थलों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार भौतिक विकास के साथ प्रदेश की विरासत और महान सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोने का काम कर रही है। इसी दिशा में महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा और सीख प्राप्त करने के लिए प्रदेश में उनकी जयंतियां राज्य स्तर पर मनाई जाती हैं। इसके लिए संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चलाई जा रही है। सरकार इस योजना को आगे बढ़ाते हुए संतों व महापुरुषों की जयंतियों को मनाना जारी रखेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page