प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाखों की भीड़ के साथ चल रहे है पैदल

Font Size

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाखों की भीड़ के साथ चल रहे है पैदल 2नई दिल्ली। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी केबिनेट पैदल चल रहे हैं। हालांकि उनके परिवार के लोगों को वाहन में बैठा दिया गया है लेकिन पीएम मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेताओं के साथ स्मृति स्थल तक पैदल ही जाने का निर्णय लिया। सुरक्षा के प्रोटोकाल को दरकिनार करते हुए उन्होंने अपने पिता तुल्य नेता के सम्मान में पैदल चलने का बेहद संवेदनशील निर्णय लेकर सुरक्षा कर्मियों, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों एवं एस पी जी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाखों की भीड़ के साथ चल रहे है पैदल 3

लाखों की भीड़ के साथ पैदल चलना जिसमें लगभग एक घंटे से अधिक का समय लग सकता है अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति देश के लोगों में उनके प्रति अगाध श्रद्धा को दर्शाता है। 

एस पी जी की ओर से पीएम मोदी को सुरक्षा के प्रोटोकाल को अनुपालन करने को कहा गया लेकिन उन्होंने मानने से इनकार कर दिया।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाखों की भीड़ के साथ चल रहे है पैदल 4उनकी केबिनेट के गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी मंत्री, सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पैदल चल राजे हैं। 

सड़क में दोनों ओर खड़े हजारों लोग अटल बिहार वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर फूलों की पंखुड़ियों बरसा रहे हैं।

लोग वाजपेयी अमर रहे नारे लगा रहे हैं 

उनके अंतिम संस्कार में सार्क देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं

भूटान के राजा, बांग्लादेश , नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के मंत्री भी शामिल हो रहे हैं 

स्मृति स्थल की सुरक्षा त्रि स्तरीय बनाई गई है 

स्मृति स्थल के आस पास के इलाके को सुरक्षा गार्डों ने पाने कब्जे में ले लिया है

दिल्ली पुलिस के कई हजार जबान तैनात किये गए हैं

 भाजपा मुख्यालय से लेकर स्मृति स्थल की 3.5 किलोमीटर तक लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए आतुर हैं 

सुरक्षा कर्मियों के लिए व्यवस्था बनाये रखना बड़ी चुनौती बन गयी है 

 

 

You cannot copy content of this page