जन्मदिवस पर किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन

Font Size

जन्मदिवस पर किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन 2

गुरूग्रा

म ।

गुड़गांव साऊथ सिटी रोटरी क्लब ने सेक्टर-5 के कम्यूनिटी सेंटर में पूर्व चेयरमेन कुलदीप कटारिया के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांगे्रस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव के पुत्र यूथ कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव चिंरजीव राव, प्रदेश महासचिव प्रदीप जेलदार, पूर्व पार्षद् गजे सिंह कबलाना, पूर्व पार्षद् सुन्दर सिंह, रोटेरियन महिला आयोग की पूर्व उप-चेयरमेन सुमन दहिया, पूर्व जिला अध्यक्ष के एल यादव, मुकेश पहलवान आदि शीर्ष नेताओं ने स्वयं आकर चेयरमेन कुलदीप कटारिया के 45वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजित करने पर उन्हें बधाईयां और शुभकामनायें दी।
गुड़गांव साऊथ सिटी रोटरी क्लब के प्रधान एडवोकेट रविन्द्र जैन और महासचिव एडवोकेट अभय जैन ने बताया कि चेयरमेन कुलदीप कटारिया ने जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज को नया और विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर चेयरमेन कुलदीप कटारिया ने केक काटकर रक्तदाताओं के साथ जन्मदिवस मनाया।
रक्तदान शिविर में क्लब के पूर्व प्रधान पवन सपरा, निदेशक समुदाय सेवा बी डी पाहुजा, उपप्रधान दिनेश अग्रवाल, रोटेरियन मृत्युंजय शुक्ला, रोट्राक्ट क्लब से साहिल आदि ने कैम्प मे अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
सत्ते प्रधान, मनीष शर्मा, सुधीर शर्मा, कार्तिक गहलोत, अशोक गुलिया, अशोक प्रधान, मास्टर लखिराम, राजिन्द्र सिंह, जयदीप कटारिया, प्रदीप वशिष्ठ, प्रतीक सचदेवा, विजेश यादव, संजय भारद्वाज आदि व्यक्तियों ने इस शिविर में रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया।
गुरूग्राम रोटरी ब्लड बैंक के पूर्व प्रधान पवन सपरा और सुमन दहिया ने स्वयं रक्त दान कर रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रोटरी ब्लड डोनेशन कैम्प में ब्लड डोनर को डोनर कार्ड, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया गया ताकि जरूरत पड़ने पर डोनर अपने व अपने परिवार के लिए डोनर कार्ड दिखाकर रोटरी ब्लड बैंक से रक्त प्राप्त कर सकता है।
रक्तदान शिविर में डाॅ. सुनील तनेजा एवं उनकी टीम ने अपना विशेष सहयोग किया।

You cannot copy content of this page