गुरुग्राम के दर्शकों ने सुरमयी सांझ में भजनों व गजलों का खूब लुत्फ उठाया

Font Size

गुरुग्राम के दर्शकों ने सुरमयी सांझ में भजनों व गजलों का खूब लुत्फ उठाया 2
गुरूग्राम, 15 जुलाई। नगर निगम के सौजन्य से सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर के मंच पर आयोजित सुरमयी सांझ कार्यक्रम में एक ओर जहां उपस्थित दर्शकों को बॉलीवुड के गीतों की छंटा देखने को मिली, वहीं दूसरी और प्रख्यात संगीतज्ञ माणिकलाल वर्मा एवं उनके शिष्यों ने भजनों, गीतों एवं गजलों से वातावरण को गुंजायमान रखा।
शिक्षाविद एवं गायक अनिल जेटली के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में गायिका भूमिका, अमन कपूर, भास्कर, सागर, गौरव, अर्पण भारद्वाज, राजीव रंजन तथा सुनील सारस्वत ने अपने सुरीले अंदाज में श्रोताओं को बॉलीवुड गीत सुनाए। श्री माणिकलाल वर्मा ने गजलों एवं गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में शमां बांध दिया। वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य एवं हैरतअंगेज करतब देखकर दर्शक अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर रहे। दर्शकों ने खूब तालियां बजाई तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने वृक्षा मुहिम के तहत उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ लगाकर उनका पालन-पोषण करने की शपथ दिलाई। मंच का सफल संचालन शिक्षाविद अर्जुन वशिष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कत्थक परफोरमर शोभना झा एवं साहित्यकार नरेन्द्र गौड़ ने दीप प्रज्जवलित किया।
शनिवार, 21 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय कत्थक परफोरमर शोभना झा एवं उनकी टीम महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

You cannot copy content of this page