अगले 42 दिनों तक 30 से अधिक ट्रेन रद्द रहेंगी : अपना रिजर्वेशन रद्द करा लें , पूरा रिफंड होगा

Font Size

नई दिल्ली : रेल से यात्रा करने वाले पिछले कई माह से लगातार विलम्ब से चलने वाली ट्रेनों से परेशान हैं. पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने मंत्रालय की चार वर्षों की उप्लाबद्धियाँ बताने के लिए प्रेस वार्ता का योजा किया था. पत्रकारों ने उन्हें ट्रेन के विलम्ब से चलाने और रद्द होने के सावल किये तो वे विफर पड़े. एक पत्रकार को ही उन्होंने रेल मंत्री बनने का ऑफर दे डाला. क्योंकि वह पत्रकार ट्रेन को विलम्ब होने से बचने के उपाय सुझा रहा था. 

मिडिया की खबर के अनुसार अब वाराणसी रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन का निर्माण कार्य चलने के कारण कई ट्रेने रद्द करने की घोषणा की गई हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों में मुंबई, बिहार, एमपी, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में अपने रिजर्वेशन कराए थे उन्हें अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा। बताया जाता है कि वॉशेबल एप्रॉन बनाने के लिए करीब 42 दिन तक का ट्रैफिक ब्लॉक रहेंगे. यानी 42 दिनों तक ट्रेन बाधित रहेंगी. 

कौन कौन सी ट्रेनें कब कब रहेंगी रद्द :

 

20904 वाराणसी-वडोदरा महामना सुपर फास्ट 15, 22, 29 जून और 06, 13 व 20 जुलाई को रद्द रहेगी।

20903 वडोदरा-वाराणसी महामना सुपर फास्ट एक्सप्रेस 13, 20, 27 जून और 04, 11 व 18 जुलाई को रद्द रहेगी।

19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून और 01, 03, 05, 06, 08,10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 व 27 जुलाई को रद्द रहेगी।

19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16,17, 19, 21, 23 व 24 जुलाई को रद्द रहेगी।

11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 15 जून से 27 जुलाई तक रद्द 
11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 13 जून से 25 जुलाई तक रद्द
11108-21108 वाराणसी-ग्वालियर/खजूराहो बुन्देलखंड एक्सप्रेस 15 जून से 26 जुलाई तक रद्द
11107-21107 ग्वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस 14 जून से 25 जून तक रद्द 
16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस 16, 21, 23, 28, 30 जून और 05, 07, 12, 14, 19, 21 व 26 जुलाई को रद्द 
16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 14, 19, 21, 26, 28 जून और 03, 05, 10, 12, 17, 19 व 24 जुलाई को रद्द 
17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस दिनांक 10, 17, 24 जून और 01, 08, 15 व 22 जुलाई को रद्द 
17323 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस 08, 15, 22, 29 जून और 06,13 व 20 जुलाई को रद्द 
12 जून से 25 जुलाई तक सियालदह से चलनेवाली ट्रेन संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस रद्द 
15 जून से 27 जुलाई तक वाराणसी से चलनेवाली ट्रेन संख्या 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस रद्द 

20904 वाराणसी-वड़ोदरा, 20903 वड़ोदरा -वाराणसी, बीना-गुना से 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, गुना-बीना से 19167 अहमदाबाद -वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस।
57213/14 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर, 20 जून से 4 जुलाई तक रद्द 

7004 हैदराबाद-रक्सौल, 28 जून को रद्द 
7006 रक्सौल-हैदराबाद, 1 जुलाई को रद्द 
7007 सिकंदराबाद-दरभंगा, 23, 26 व 30 जून को रद्द 
7008 दरभंगा-सिकंदराबाद, 26 ,29 जून व 3 जुलाई को रद्द 
7009 सिकंदराबाद-बरौनी, 24 जून व 1 जुलाई को रद्द 
7010 बरौनी-सिकंदराबाद, 27 जून व 4 जुलाई को रद्द 

कौन कौन सी लोकल ट्रेन रद्द रहेंगी  : 

14 जून से 26 जुलाई तक तक चलनेवाली ट्रेन संख्या 54261 मुगलसराय-जौनपुर सवारी गाड़ी,
15 जून से 26 जुलाई तक तक चलनेवाली ट्रेन संख्या 54262 जौनपुर-वाराणसी सवारी गाड़ी,
15 जून से 26 जुलाई तक मुगलसराय से चलनेवाली ट्रेन संख्या 54267 मुगलसराय-वाराणसी सवारी,
15 जून से 26 जुलाई तक वाराणसी से चलने वाली ट्रेन संख्या 54268 वाराणसी-मुगलसराय सवारी,

15 जून से 26 जुलाई तक वाराणसी से चलने वाली ट्रेन 54270 वाराणसी-मुगलसराय सवारी,
63553 आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू दिनांक 15 जून से 27 जुलाई तक रद्द 
63554 वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू दिनांक 15 जून से 27 जुलाई तक रद्द 
54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर दिनांक 16 जून से 27 जुलाई तक रद्द 
54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15 जून से 26 जून तक रद्द 

 

यह खबर भी पढ़ें : 

हुडा कार्यालय रेवाड़ी, मॉडल टाउन थाना पुलिस के लिए कामधेनु गाय तो नहीं ? : https://thepublicworld.com/archives/34663 

You cannot copy content of this page