अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक खटास बढ़ने के आसार

Font Size

नई दिल्ली :   पिछले कुछ माह से जारी कूटनीतिक तनाव ने अब व्यापारिक दृष्टि से एक दूसरे को झटका देने की कोशिश ने जगह ले ली है.  मिडिया रिपोर्ट्स एक अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 अरब डॉलर मूल्य के चीनी सामान के आयात पर शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. खबर है कि ट्रम्प ने अमेरिकी प्रशसन को इसके लिए हरी झंडी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को किसी भी समय हो सकती है।

मिडिया में चर्चा है कि ट्रंप ने गुरुवार को अपने वरिष्ठ आर्थिक अधिकारियों के साथ बैठक की और यह निर्णय लिया. इस बैठक में वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन, वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर मौजूद थे. 

उल्लेखनीय है कि पहले ही इस्पात और एल्यूमिनियम पर शुल्क लगाए जाने को लेकर कनाडा, मेक्सिको और यूरोपीय संघ के साथ अमेरिका के संबंधों में खटास आ गई है। ट्रंप के इस कदम से चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढने के प्रबल असार हैं क्योंकि चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो वे अपने वायदे पर अमल नहीं करेंगे. 

You cannot copy content of this page