कर्णाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी
सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक
मंगलुरु : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलुरु में आज राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए के लिए पार्टी का इलेक्शन मेनिफेस्टो लॉन्च किया . इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेनिफेस्टो कर्नाटक के आम लोगों की भावना के अनुरूप और उनके सजेशन के अनुसार तैयार किया गया है जबकि भारतीय जनता पार्टी का इलेक्शन मेनिफेस्टो पार्टी के चार पांच नेताओं के अनुसार बनाया जाएगा. उसमे भ्रष्ट रेड्डी बंधु के सुझाव शामिल होंगे. राहुल गाँधी ने भाजपा पर देश की विविधता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर देश के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया.
कर्णाटक विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्ट्री के इलेक्शन मेनिफेस्टो लांच करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों को साथ ले कर चलती है जबकि भाजपा खास चार पांच नेताओं के इशारे पर काम करती है. उन्होंने भारतीय जनता पर आरोप लगाया कि उनके नेता देश के विभिन्न जाति, समुदाय, संप्रदाय और भाषाओं का सम्मान नहीं करते हैं. आज देश में भाजपा के शासनकाल में देश के सभी राज्य, क्षेत्र और जिले उपेक्षित हैं.
राहुल गांधी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले वायदा किया था कि वह सभी लोगों के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे. उन्होंने लोगों को नौकरी देने का वादा भी किया था लेकिन आज देश को वादाखिलाफी के अलावा कुछ नहीं मिला है. किसानों की चर्चा करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करने का वायदा किया था लेकिन आज किसानों की हालत बदतर हुई है.
उनका कहना था कि मेरे लिए पिछले 3 माह मुझे जागरूक करने वाले रहे हैं. यह समय मेरे लिए लर्निंग मोमेंट रहा है. हमें यह सोचना है कि हम कर्नाटक को कैसे मजबूत करेंगे ? कैसे एक मजबूत स्टेट बनाएंगे ? ” मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, सभी किसानों का धन्यवाद करना चाहता हूं, सभी युवाओं का धन्यवाद करना चाहता हूं ” हमें कर्नाटक के प्रति गर्व है कर्नाटक के लोगों पर गर्व है कि आपने देश को एक दिशा दी है.
राहुल गाँधी ने दावा किया कि आज देश के सभी राज्य कर्नाटक की ओर देख रहे हैं. कर्नाटक ने एक कंपीटिटिव सिलिकॉन वैली क्रिएट किया है. कर्नाटक सभी का आदर और सम्मान करता है. कर्नाटक के लोगों का हार्दिक धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपका कॉन्फिडेंस आपकी डिग्निटी मेन्टेनड रही जो देश को रास्ता दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपका सहयोग ही पार्टी को मजबूत करने वाला है.