सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर डॉक्टर पर हमला करने का कर रहे हैं विरोध
ओ पी डी पूरी तरह बाधित, हजारों रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट नई दिल्ली के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज हड़ताल कर दिया है. देश के प्रीमियर मेडिकल इंस्टिट्यूट के 1500 डॉक्टर्स हड़ताल धरने पर बैठे हैं . डॉक्टर्स अपने साथी रेजिडेंट डॉक्टर्स पर जानलेवा हमले का विरोध कर रहे हैं. अस्पताल परिसर में प्रदर्शन पर रहे डॉक्टर्स हमलावर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उनके हड़ताल पर जाने आज हजारों रोगियों को परेशानी सामना करना पड रहां है. इससे ओ पी डी पूरी तरह बाधित है जबकि वार्ड में मरीजों की देखभाल ए इलाज के लिए डॉक्टर्स उपलब्ध नहीं हैं.
प्रोफेसर अतुल कुमार ने एक रेजिडेंट डॉक्टर पर थप्पड़ चला दिया जिस के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज एम्स के निदेशक के सामने प्रदर्शन किया. डॉक्टर पूरी तरह हड़ताल पर हैं और उन्होंने इस मसले का हल होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा कर दी है. इससे देश के सभी राज्यों से आने वाले हजारों रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से कई रोगी बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश राजस्थान और यहां तक कि दक्षिण के राज्यों से भी आए हुए हैं जिन्हें आज किसी को ऑपरेशन की डेट दी गई थी तो किसी को एडमिट होने की डेट दी गई थी लेकिन आज उन्हें अटेंड करने वाला कोई नहीं है. हर तरफ बंदी है. रोगी इधर-उधर भटक रहे हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सूचना देने वाला कोई मौजूद नहीं है और ना ही इस स्थिति के साथ सामंजस्य पैदा करने वाला कोई अधिकारी मौजूद है.
डॉ लगातार एम्स अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. डॉक्टर की मांग है कि हमला करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बताया जाता है कि यह इंटरनल मैटर था और इस को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश भी हुई थी. दावा किया गया था कि मामला सुलझ गया है लेकिन आज अचानक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने एम्स के अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और 15 सौ से अधिक डॉक्टर जमा हो गए. वे धरने पर बैठे हैं और उन्होंने आज ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया.
देश के प्रमुख अस्पताल के 1500 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर कथित हमला करने का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और डॉक्टर पर हमला करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. सैकड़ों डॉक्टर आज काम पर नहीं गए और लगातार नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से यहाँ इलाज के लिए ओ पी डी में आये हजारों रोगियों को निराशा हाथ लगी है. डॉक्टर्स ने ओ पी डी में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है.