15 मार्च को बसपा की चंदीगढ में होने वाली रैली के लिए प्रदेश प्रभारी ने लोगों को दिया न्यौता

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना : पुनहाना के कुईया वाली बगीची में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नेतराम पहुंचे जबकि बेठक की अध्यक्षता मंगतू राम पूनिया ने की। इस मौके पर 15 मार्च को बसपा सुप्रीमो मायावती की चंडीगढ़ में होने वाली रैली के लिए लोगों को न्योता दिया।
 
प्रदेश प्रभारी ऐडवोकेट नेतराम ने बसपा कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पार्टी की नीतियों और विस्तार के बारे में लोगों को जानकारी दें। पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोडने का काम करें। वहीं उन्होने चदीगए में बसपा की होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आहवान किया। उन्होने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो दलित लोगों की आवाज बनती है। 
 
इस मौके पर मेवात जिला अध्यक्ष सुभाष, विजय सिंह भोलू सरपंच अरशद एडवोकेट, कमलदत्त्त गौतम, चौधरी पहलाद, फूल सिंह, ईश्वर, सूबेदार पूरणमल मालब, नटवर सिंह आदि लोग मौजूद थे

You cannot copy content of this page