युएनओ में भारत ने फिर किया पाक पर प्रहार

Font Size

पाक पीएम को झूठ का पुलिंदा बताया

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने घर में आंतकी बुरहान वानी को कश्‍मीर का लाल बताते रहें लेकिन दुनिया अब उनके इस घिसे पिटे राग को सुनने को तैयार नहीं है. संयुक्‍त राष्‍ट्र में बुधवार को भारत के स्थायी प्रतिनिधि अकबरुद्दीन ने के बार फिर बेहद सख्‍त शब्दों में कहा कि पड़ोसी देश का नजरिया बीते जमाने की बात हो गयी है. दुनिया इसके हकीकत को समझने लगी है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र जनरल असेंबली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दृढ़ता के साथ पाकिस्‍तान को उसकी तथ्यहीन बातों का जवाब देता रहेगा.

उन्‍होंने कहा पाकिस्तान को  अपनी निरर्थक इच्‍छा को छोड़ने को सलाह दी और साफ शब्दों में बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर, भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है और सदा रहेगा. उन्होंने यह कहते हुए कटाक्ष किया कि इस मुद्दे पर अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर पाकिस्‍तान के झूठे प्रचार से वास्‍तविकता नहीं बदलेगी. उन्होंने पाक पर अंतरराष्‍ट्रीय मंचों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया .

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कार्यप्रणाली की भी तीव्र आलोचना कि . अकबरुद्दीन ने कहा कि इस मुख्य इकाई का मकसद शांति एवं सुरक्षा बरकरार रखने का था लेकिन यह वर्त्तमान समय की जरूरतों को लेकर कई तरह से अनुत्तरदायी बन चुकी है.  साथ उन्होंने इसे अपने समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने में निष्प्रभावी बताया.

You cannot copy content of this page