महाराष्ट्र के एक मिनिस्टर के दामाद हैं
शराबियों से लड़की को बचा आए थे
पटना : बिहार में तैनात कई आइपीएस अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहें हैं . इस कड़ी में कुछ समय से एक और आइपीएस का नाम जुड़ गया है. इनका नाम है शिवदीप लांडे. यह आइपीएस अधिकारी अपने वर्किंग स्टाइल को लेकर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के यूथ्स में आजकल बेहद चर्चित हैं. खासकर लड़कियों के बीच. 2006 बैच के आइपीएस शिवदीप इन दिनों बिहार में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एसपी पद पर तैनात हैं. इस बीच खबर है कि वे बिहार से विदा हो रहे हैं और तीन सालों की डेपुटेशन पर महाराष्ट्र जा रहे हैं। बाते जाता अहि कि महाराष्ट्र के एक बड़े नेता की बेटी से उनकी शादी हुई है.
– शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और पिछले 10 सालों से बिहार में तैनात हैं।
– बताया जा रहा है कि शिवदीप को महाराष्ट्र बुलाने में उनके नेता ससुर का बहुत बड़ा रोल है।
– खबरों के मुताबिक होम मिनिस्ट्री ने लांडे की अर्जी कबूल कर ली है।
– बता दें कि लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है।
शिवदीप को इसलिए महाराष्ट्र लाना चाहते हैं देवेंद्र फडणवीस
– महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर मार्च में ही शिवदीप को महाराष्ट्र लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
– गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केपी बख्शी के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक के निर्णय के बाद अंतिम फैसला लिया जाना था।
– खुद शिवदीप भी महाराष्ट्र में काम करना चाहते थे। उन्होंने अपने ट्रांसफर के लिए अर्जी दी थी।
ऐसी है शिवदीप की पर्सनल लाइफ
– इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की।
– इस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल बन गया था। बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर मुंबई अपने फ्रेंड्स से मिलने जाते थे।
– शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे महाराष्ट्र में होती रहती है। उनके काम करने के स्टाइल से लड़कियों के बीच उनका खासा क्रेज है