Font Size
चंडीगढ़, 16 जनवरी- हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के तहत श्रेणी सी व डी में भर्ती किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए सामाजिक आर्थिक मानदंड निर्धारित किए हैं, जिसके अंतर्गत आज यहां हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कुछ परिवर्तन किए गए हैं।
यह जानकारी आज यहां हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मंत्रिमंडल की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि श्रेणी सी व डी में पांच नंबर उस उम्मीदवार को दिए जाएंगे जिसके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी पद नहीं है। इसी प्रकार, पांच नबर घुमन्तु, विमुक्त व टपरीवास जाति से संबंधित आवेदक को, 5 नंबर अनाथ तथा 8 नंबर उस आवेदक को मिलेंगे जिसने किसी भी सरकारी उपक्रम में 16 साल तक नौकरी की है अथवा अनुभव है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित थे।