Font Size
नई दिल्ली : मिडिया की खबर के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल मैक्सिस मनी लॉन्डरिंग मामले में आज कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी दिल्ली और चेन्नई में कई स्थानों पर आज सुबह शुरू हुई. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल एक दिसंबर को इसी मामले में कार्ति के एक रिश्तेदार और अन्य के गुरुग्राम सहित कई शहरों में अवस्थित कंपनियों व अन्य परिसरों पर इसी तरह की छापेमारी की थी.
यह मामला तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा वर्ष 2006 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को दी गई मंजूरी से संबंधित है.
आज की इस कार्रवाई पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि ई डी को इस तरह की कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है.